Search

मंईयां सम्मान योजना में पारदर्शिता व फुलप्रूफ प्रक्रिया के लिए राशन कार्ड अनिवार्य

Ranchi: मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं के पास राशन कार्ड और आधार कार्ड दोनों होना अनिवार्य है. इससे योजना में फर्जीवाड़ा रोकने में मदद मिलेगी. राशन कार्ड का सत्यापन टेक्नोलॉजी के जरिए किया जाएगा. इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के राशन कार्ड पोर्टल के एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर और पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. सत्यापन की प्रक्रिया महिला, बाल विकास विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग के सहयोग से यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं है, उनके लिए पिता या पति का राशन कार्ड भी मान्य होगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp