Search

गिरिडीह के अस्पताल में नवजात को चूहों ने कुतरा, गंभीर अवस्था में धनबाद में भर्ती

Dhanbad : सरकारी अस्पताल के कर्मियों की लापरवाही के कारण एक नवजात को शिशु वार्ड में चूहों ने कुतर दिया. यह घटना गिरिडीह जिले के चैताडीह स्थित मातृ एवं शिशु इकाई [ गिरिडीह सदर अस्पताल यूनिट-2] की है. शिशु अब जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. गंभीर अवस्था में शिशु को धनबाद के एसएनएमएमसीएच लाया गया है. जमुआ के असको निवासी राजेश सिंह की पत्नी ममता देवी गर्भवती थी और प्रसव के लिए चार दिनों पूर्व उन्हें भर्ती करवाया गया था. शुक्रवार को ममता ने लड़की को जन्म दिया. बच्ची को सांस लेने में दिक्क़त थी. ऐसे में उसे बेहतर इलाज के लिए MCH के शिशु वार्ड में रखा गया था. इस बीच सोमवार, 2 मई की सुबह लगभग तीन बजे शिशु वार्ड में कार्यरत नर्स ने बच्ची के परिजनों को यह खबर दी कि बच्ची को पीलिया हो गया है. कॉल के बाद परिजन बच्ची का हाल जानने वार्ड में गए, तो वहां कपड़े में लपेटकर बच्ची को सौंप दिया गया. परिजन बच्ची को लेकर धनबाद आए तो डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को चूहों ने कुतर दिया है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है. यह भी पढ़ें : पंचायत">https://lagatar.in/dhanbad-teachers-are-disappearing-from-schools-by-making-excuse-of-panchayat-elections/">पंचायत

चुनाव का बहाना बनाकर स्कूलों से गायब हो रहे हैं शिक्षक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp