Search

रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन :  हेमंत सोरेन का तिथि बढाने का अनुरोध अनदेखा करने पर झामुमो-कांग्रेस ने गडकरी को घेरा

 Ranchi :  झामुमो के केंद्रीय महासचिव  सुप्रियो भट्टाचार्य  ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लोकार्पित की गयी परियोजनाओं को राजनीतिक इवेंट मैनेजमेंट बताया है. उन्होंने दावा किया है कि जिन योजनाओं का उद्घाटन किया गया, उन पर पहले से काम जारी था और टोल वसूली भी चालू हो चुकी थी.  

 

सुप्रियो भट्टाचार्य  ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गडकरी को पत्र लिखकर निजी कारणों से कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था, लेकिन केंद्र ने इसे अनदेखा कर दिया. झामुमो के अलावा कांग्रेस ने भी नितिन गडकरी की आलोचना की है.

 

टोल वसूली पर सवाल उठाये

 

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस बाईपास का उद्घाटन गडकरी ने किया, वहां कई दिनों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है. उन्होंने पूछा कि जब सड़क पहले से चालू थी तो उद्घाटन का औचित्य क्या रह जाता है. झामुमो ने  केंद्र प्रायोजित कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की लागत पर भी सवाल खड़े किये.  

 

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जिन योजनाओं की लागत 400 करोड़ बताई है, उनकी वास्तविक लागत 558 करोड़ है. 158 करोड़ अतिरिक्त खर्च किसने किया और क्यों किया, इसका कोई जवाब नहीं दिया गया.

 

झारखंड सरकार की परियोजनाओं का उदाहरण दिया

 

भट्टाचार्य ने झारखंड सरकार द्वारा पूरी की गयी परियोजनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि रांची का मेकॉन फ्लाईओवर 355 करोड़ में बना जबकि कांटाटोली का फ्लाईओवर महज 224 करोड़ में तैयार हुआ.  इसके मुकाबले केंद्र की योजनाओं में भारी लागत दिखाई जा रही है. भट्टाचार्य ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर भी हमला बोला.  आरोप लगाया कि उनके शासनकाल में एक फ्लाईओवर में 150 करोड़ की बर्बादी हुई थीय

 

पक्षपातपूर्ण राजनीति  करने का आरोप

 

भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि अगर कार्यक्रम को राजनीतिक मंच नहीं माना जा रहा था, तो फिर केवल भाजपा के सांसद, विधायक और पूर्व जनप्रतिनिधियों को मंच पर क्यों जगह दी गयी, जबकि क्षेत्रीय विधायक को बुलाया तक नहीं गया

 

  केंद्र ने संघीय ढांचा प्रणाली पर प्रहार कियाः  केशव महतो कमलेश

 

 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि विकास योजनाओं का हम स्वागत करते हैं. इसके लिए झारखंड सरकार तत्पर रहती है लेकिन रातू रोड फ्लाईओवर के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्र द्वारा संघीय ढांचा प्रणाली पर प्रहार किया गया.  राज्य के सहयोग को नजरअंदाज करने की पुरानी आदत केंद्र की भाजपा सरकार की रही है.

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में आने में असमर्थता जताकर तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया था लेकिन उनके आग्रह को ठुकरा कर केंद्र सरकार ने अपनी हठधर्मिता दिखा दी. यह भाजपा की सोच का परिणाम है इस तरह का व्यवहार दिखाया गया.जबकि राज्य सरकार की योजनाएं जब धरातल पर उतरती है तो दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी को सम्मान देती है.

 

केशव महतो ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने पूरे देश की योजनाएं झारखंड के लोगों को गिना दी. उन्हें रांची बीजूपाड़ा कुड़ु फोरलेन की गुणवत्ता के बारे में भी अवश्य कहना चाहिए था, जो योजना अभी तक पूरी नहीं हुई है. उसके लिए टोल टैक्स की वसूली चालू है,. मांडर के निकट पुल बना नहीं है उसमें गिरकर कई लोगों की मौत हो चुकी है. महज 4 वर्षों के अंदर एनएच 75 की सड़क गढ्ढ़ों में तब्दील हो गयी है.

Follow us on WhatsApp