Search

रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन तो हुआ, लेकिन काम अभी अधूरा है

 Ranchi :  रांचीवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहारातू रोड पर बन रहा बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज आखिरकार आज जनता को समर्पित कर दिया गया. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसका उद्घाटन किया.  इस फ्लाईओवर के चालू होते ही लोगों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

 

हालांकि फ्लाईओवर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह तैयार कर चालू कर दिया गया है, लेकिन इसके नीचे का काम अभी अधूरा है.  कई पिलरों पर पेंटिंग का काम अभी बाकी है.  फ्लाईओवर के नीचे ग्रिनरी डेवलपमेंट का काम अभी जारी है. पौधे लगाये जा रहे हैं, लेकिन उन्हें बचाने के लिए जो रेलिंग लगनी थी, वो भी अधूरी है.

 

OTC ग्राउंड के पास, जहाँ फ्लाईओवर का रैम्प उतरता है, वहां सड़क किनारे मिट्टी और कचरे का ढेर जमा है. हालांकि आज के लिए इसे हरे कपड़े से ढंक तो दिया गया, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है. इस जगह की सफाई और सौंदर्यीकरण बेहद जरूरी है.

 

दिलचस्प बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से काम में गजब की तेजी आयी है.  लेकिन सवाल उठता है कि  अगर यही रफ्तार पहले दिखाई गयी होती, तो शायद आज पूरा फ्लाईओवर सौ फीसदी तैयार हो गया होता और उसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते. उद्घाटन के बाद लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज के नीचे का बचा हुआ काम आखिर कब तक पूरा होगा? सरकार और प्रशासन के लिए ये चुनौती है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp