Search

LAGATAR IMPACT : रातू अंचल जमीन घोटाला मामले में रांची DC ने दिये जांच के आदेश

एसडीओ से एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी Ranchi :  रातू अंचल के खाता संख्या 20 में दर्ज 5.19 एकड़ जमीन में हुई गड़बड़ी की खबर लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

डॉट इन ने शीर्षक ``रातू">https://lagatar.in/5-19-acres-of-land-was-tampered-with-in-ratu-region-forest-land-was-converted-into-a-general-plot-2/">रातू

अंचल में 5.19 एकड़ जमीन की हेराफेरी, वन भूमि को बना दिया जनरल प्लॉट`` से प्रकाशित की थी. इस मामले में अब रांची DC मंजूनाथ भजन्त्री ने संज्ञान लिया है. उन्होंने एसडीओ को इस मामले की जांच कर एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-7-19.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> 4 एकड़ 69 डिसमिल जमीन का मालिकाना हक बदल दिया दरअसल रातू अंचल के CO रवि कुमार ने तीन केस नंबर 3454, 3456 और 5078 में म्यूटेशन कर कुल 4 एकड़ 69 डिसमिल जमीन का मालिकाना हक बदल दिया. इस मामले ने अंचल कार्यालयों की कार्यप्रणाली और अधिकारियों की नीयत पर सवाल खड़े कर दिये हैं. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-criminals-shot-and-killed-a-woman-in-chhatarpur/">पलामू

: छतरपुर में अपराधियों ने महिला की गोली मारकर की हत्या
कांके अंचल भी घेरे में सिर्फ रातू ही नहीं, अब कांके अंचल भी जमीन घोटाले की आंच में आ गया है. कांके के अंचलाधिकारी (CO) के खिलाफ भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने गंभीर आरोप लगाये है और इस संबंध में डीसी को पत्र लिखा है. इस पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए SDO को मामले की जांच करने का जिम्मा सौंपा है. वन भूमि को ‘जनरल प्लॉट’ में बदलने की साजिश दरअसल रातू अंचल बेलांगी मौजा के खाता संख्या 20 में दर्ज 5.19 एकड़ जमीन, जो दस्तावेजों के मुताबिक वन भूमि है, उसे फर्जी तरीके से ऑनलाइन रजिस्टर-2 में शेख गुल्ला नाम के व्यक्ति के नाम चढ़ा दिया गया है. सूत्रों की मानें तो यह जमीन पहले से ही एक आदिवासी रैयत के नाम पर दर्ज है. अंचल कार्यालय से संबंधित रिपोर्ट में इसे सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ‘फॉरेस्ट लैंड’ घोषित किया गया है. इसके बावजूद इसे ‘जनरल प्लॉट’ दिखाकर रजिस्टर-2 में चढ़ाया गया है. इसे भी पढ़ें : ओपन">https://lagatar.in/kundan-pahan-lodged-in-open-jail-has-been-declared-absconding-in-one-case-so-far/">ओपन

जेल में बंद कुंदन पाहन एक केस में अब तक भगोड़ा घोषित
म्यूटेशन से इनकार, कर्मचारी का हल्का बदला चौंकाने वाली बात यह है कि इस जमीन का अब तक म्यूटेशन नहीं हुआ है. पहले जो कर्मचारी इस हलके की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उन्होंने म्यूटेशन करने से साफ इनकार कर दिया था. इसके तुरंत बाद उनका हलका बदल दिया गया और एक नया कर्मचारी तैनात कर दिया गया. इस पूरे मामले में अंचल अधिकारी (CO) रवि कुमार ने चुप्पी साध ली है. पिछले 15 दिनों से उनसे संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन न तो वे कार्यालय में मिले और न ही फोन उठाया. CO का पक्ष मिलने पर उसे भी प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : ऑपरेशन">https://lagatar.in/after-operation-sindoor-indian-mps-will-go-on-a-foreign-tour-to-expose-pakistan/">ऑपरेशन

सिंदूर के बाद भारतीय सांसद पाक की पोल खोलने विदेश दौरे पर जायेंगे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp