Search

रातू अंचल कार्यालयः दोपहर 1:45 बजे सन्नाटा! अफसर नदारद, कार्यालय में लटका ताला

Ranchi/Ratu : राजधानी रांची से करीब 17 किमी दूर है रातू अंचल कार्यालय. गुरुवार को रातू अंचल कार्यालय दिन के 1.45 बजे ही बंद हो गया. वहां सन्नाटा पसरा हुआ था. अफसर व कर्मचारी उपस्थित नहीं थे और कार्यालय में ताला लटका मिला. लगातार.इन की टीम ने जो पाया वह यह कि सर्किल इंस्पेक्टर (सीआई) के कार्यालय बंद था. सर्किल ऑफिसर (सीओ) के कमरे में ताला लटका हुआ था. यह अलग बात है कि कार्यालय में नोटिस चिपका मिला. जिसमें लिखा था- सीओ से मिलने का समय दोपहर 1.00 से 2.00 बजे तक. अंचल कार्यालय परिसर में सीओ कार्यालय के बाहर दो गार्ड मौजूद मिले. हमने उनसे बात की. दोनों गार्ड ने बताया कि सीओ साहब 22 मई से छुट्टी पर हैं और वह कब लौटेंगे, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. अपना कार्यभार किसे सौंपा है, इस बारे में भी गार्ड्स को कुछ पता नहीं था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-12-26-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> हमने यह भी देखा कि अंचल कार्यालय के सभी कर्मचारियों के कमरों में भी ताले लटके हुए थे. पूरा कार्यालय ही मानो छुट्टी पर चला गया हो. रातू अंचल कार्यालय में यह दृश्य पहली बार नहीं दिखा. इससे पहले भी इसी तरह कार्यालय बंद कर सभी अधिकारी-कर्मचारी निकल जाते रहे हैं. लगातार.इन ने तब भी इसकी खबर प्रकाशित की थी. हमने सीओ और सीआई को फोन करके कार्यालय बंद होने की वजह जानने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. यदि संबंधित अधिकारियों का पक्ष या प्रतिक्रिया हमें प्राप्त होती है, तो हम उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp