वार्ड तीन में दी जा रही कोरोना की वैक्सीन
पंचायत के वार्ड तीन में आंगनबाड़ी सेविका अंजु देवी के घर के पास समय-समय पर कोरोना वैक्सीन कैंप लगता है.तीसरी लहर को लेकर ग्रामीण संजीदा नहीं
रातू प्रखंड की रातू उत्तरी पंचायत में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर ग्रामीण संजीदा नहीं दिख रहे हैं. रातू में लगने वाले हाट- बाजार में दुकानदार बिना मास्क के सब्जी बेच रहे हैं. इलाके में लगने वाले बाजार में कोरोना गाइडलाइन का पालन न दुकानदार करते दिखे और न ही ग्रामीणों द्वारा इसका पालन किया जा रहा है.alt="" width="606" height="375" />
क्या कहते हैं रातू उत्तरी पंचायत के मुखिया मनीष मुंडा
रातू उत्तरी पंचायत के मुखिया मनीष मुंडा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. वैक्सीन ही कोरोना से बचा सकती है. पंचायत में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सैनिटाइज करने वाली मशीन की व्यवस्था की गयी है. मुखिया, प्रशासन, स्वास्थ कर्मियों और गांव के जागरूक लोगों के साथ हर गली मुहल्लों में जरूरत पड़ने पर सैनिटाइज करने की तैयारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें – रांची:">https://lagatar.in/ranchi-cold-fever-spread-in-most-of-houses-udlong-panchayat-nagdi-block-3-people-are-corona-infected/">रांची:नगड़ी ब्लॉक के उद्लौंग पंचायत के अधिकांश घरों में फैला सर्दी, बुखार, 3 लोग हैं कोरोना संक्रमित [wpse_comments_template]

Leave a Comment