Advertisement

रांची एयरपोर्ट पर लौटने लगी रौनक , 20 दिन बाद यात्रियों की आवाजाही दो हजार के पार पहुंची

Ranchi :  कोरोना संक्रमण के कम होते असर के कारण अब सफर करनेवालों की संख्या बढ़ने लगी है. रांची एयरपोर्ट पर इससे रौनक लौटने लगी है. कई दिनों के बाद पांच मई को यहां सफर करनेवाले यात्रियों की संख्या दो हजार के पार पहुंची है. इस दिन रांची से प्रस्थान करनेवाले यात्रियों की संख्या 1,260 और आनेवाले 810 समेत 2,070 यात्रियों ने सफर किया. इससे पहले 17 मई तक रांची से आवाजाही करनेवाले यात्रियों की संख्या घटकर मात्र 670 पर पहुंच गई थी. 20 दिनों के बाद सफर करनेवालों की संख्या दो हजार से अधिक हुई है. इससे विमान सेवाओं में वृद्धि होने की संभावना बढ़ रही है. रांची एयरपोर्ट से 20 से अधिक विमान सेवाएं बंद हैं.

इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/in-jharkhand-27-people-were-murdered-in-the-last-one-year-on-the-charge-of-witchcraft/83167/">झारखंड

में डायन बिसाही के आरोप में पिछले एक साल में 27 लोगों हुई हत्या

17 मई के बाद स्थिति और खराब होती चली गई

एक दिन में 10 हजार यात्रियों की आवाजाही की क्षमता वाले रांची एयरपोर्ट में यह सफर का प्रतिशत सात फीसदी से भी नीचे पहुंच गया था. 17 मई के बाद स्थिति और खराब होती चली गई. लेकिन अब 50-55 यात्रियों के स्थान पर अब एक विमान में सौ से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं. यहां से परिचालित होनेवाले विमानसेवाओं की संख्या आठ-नौ के करीब है. लेकिन अब यात्रियों की संख्या में इजाफा होने से विमान सेवाओं को यहां से परिचालित करनेवाली कंपनियां उत्साहित हैं. इंडिगो के अधिकारी ने बताया कि स्थिति पहले से बेहतर हो रही है. अभी भी स्थिति बहुत अच्छी नहीं कहीं जा सकती. सफर करनेवाले विमान यात्रियों की संख्या को देखते हुए सेवाओं में वृद्धि या कमी की जा रही है. अगर स्थिति ठीक रही और यात्रियों की संख्या बढ़ती रही तो सेवाओं में इजाफा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-main-accused-of-sagar-ram-murder-case-arrested-within-10-hours/83050/">रांची:

सागर राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार

यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है

रांची एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. रांची समेत दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों के संक्रमण में तेजी से कमी आ रही है. यदि संक्रमण में सुधार का सिलसिला जारी रहा तो सफर करनेवाले यात्रियों की संख्या और सेवाएं भी बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें -लॉकडाउन">https://lagatar.in/500-tons-pangasius-fish-ready-in-500-cages-waiting-for-lockdown-open/83168/">लॉकडाउन

खुलने के इंतजार में है 500 केज में तैयार 500 टन पंगेसियस मछली

[wpse_comments_template]