Search

रौणियार वैश्य कल्याण समिति कोकर का 31वां वार्षिक महोत्सव मनाया गया

Ranchi : रौणियार वैश्य कल्याण समिति कोकर का 31वां वार्षिक महोत्सव रविवार को पटेल धर्मशाला लालपुर में मनाया गया. महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष विद्युत नियामक आयोग व पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अमिताभ गुप्ता, उद्योगपति व समाजसेवी अनिल गुप्ता, सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर जनरल रंजू गुप्ता व सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव हरियाणा सरकार श्याम सुंदर गुप्ता मैजूद थे. जस्टिस अमिताभ गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कार जिंदगी को सफल बनाने के लिए बहुत जरूरी है. महोत्सव में नृत्य, गायन, पेंटिग समेत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/12-4.jpeg"

alt="" width="1280" height="575" />

बुजुर्गों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

कार्यक्रम की शुरुआत समाज की बच्चियों हर्षा प्रकाश व सम्रुद्धि श्रेया द्वारा गणेश वंदना से हुई. इसके बाद अर्षिका लाल (5 वर्ष की बच्ची) द्वारा सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत किया गया. मंच संचालन सुबोध गुप्ता ने किया. स्वागत भाषण डॉ विजय राज व सचिव का प्रतिवेदन शशि गुप्ता द्वारा किया गया. मौके पर समाज के बुजुर्गों उर्मिला देवी और राधिका देवी (90 वर्ष) काे सम्मानित किया गया. सृजन गुप्ता (कैट झारखंड टॉपर) और सम्रुद्धि गुप्ता (क्लैट 400 रैंक) को प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया. कोकर ईकाई के स्व नगद नारायण साहु स्मृति में मेधावी छात्र सम्मान के तौर पर 5000 नगद पियूष गुप्ता और शुभम गुप्ता को दिये गये. कार्यक्रम में रांची जिला व ग्रामीण क्षेत्रों की इकाई के अध्यक्ष व सचिव को शाल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/11-3.jpeg"

alt="" width="1040" height="780" />

रौणियार समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़नी चाहिए

कार्यक्रम में परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने कहा कि कैसे सही स्वास्थ्य, शिक्षा व संस्कार एक अच्छे परिवार के निर्माण में सहायक होता है. यह भी कहा गया कि रौणियार समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़नी चाहिए. कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. गुमला से आए हुए रौनियार रत्न से सम्मानित शंभू लाल गुप्ता ने रौनियार गीत गाकर सबों का मन मोह लिया. ईकाई के अध्यक्ष आर एन शाह ने सभी को धन्यवाद दिया और समाज को एकजुट में बंधकर रहने को कहा. कार्यक्रम सफल बनाने में डॉ विजय राज, डॉ विवेक राज, डॉ भाष्कर लाल, आरएन शाह, सुबोध गुप्ता, सोनिया गुप्ता, प्रियंका गुप्ता व मिडिया प्रभारी राजकुमार गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा. इसे भी पढ़ें – आलोक">https://lagatar.in/five-leaders-including-alok-dubey-lal-kishore-nath-rajesh-gupta-will-be-expelled-from-congress-for-six-years/">आलोक

दूबे, लाल किशोर नाथ, राजेश गुप्ता सहित पांच नेता छह साल के लिए होंगे कांग्रेस से निष्कासित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp