LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन हाल ही में अपनी फिल्म ‘पटना शुक्ला’ को लेकर लाइमलाइट में आयी थीं. एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई हैं. हालांकि इस बार वो अपनी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ में नेगेटिव कारणों को लेकर चर्चा में है. रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर एक बुजुर्ग महिला समेत 3 महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो मोहम्मद शेख नाम के शख्स ने डाला है. शेख ने का आरोप है कि रिजवी लॉ कॉलेज के पास नशे की हालत में रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर बुजुर्ग महिला पर हमला किया है.
Allegations of Assault by #RaveenaTandon & her driver on elderly Woman Incident near Rizvi law college, family Claims that @TandonRaveena was under influence of Alcohol, women have got head injuries, Family is at Khar Police station @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice @mieknathshinde pic.twitter.com/eZ0YQxvW3g
— Mohsin shaikh 🇮🇳 (@mohsinofficail) June 1, 2024
मोहम्मद शेख का आरोप-4 घंटे से पुलिस स्टेशन में खड़े, लेकिन केस नहीं ले रही पुलिस
वायरल वीडियो में मोहम्मद कह रहे हैं कि मेरी मां, बहन और भांजी रिश्ते के लिए गये थे कहीं पर. वापसी में रवीना टंडन के घर के पास से लौट रहे थे. रवीना टंडन के ड्राइवर ने मेरी मां के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. आगे कहा कि जब उन्होंने उनसे सवाल किया तो वह गाड़ी से बाहर निकले और उनकी भांजी को असोल्ट किया और बहुत मारा, उनकी मां को भी मारा. जब रवीना टंडन गाड़ी से बाहर निकलीं तो वह नशे की हालत में थी और उन्होंने उनकी मां को मारा, उनकी मां का पूरा सिर फट गया. उनकी भांजी को मारा. उसका भी सिर फट गया है. कहा कि 4 घंटे से वो पुलिस स्टेशन में खड़े हैं. लेकिन कोई उनका केस लेने को तैयार नहीं है.
मुस्लिम भीड़ रवीना टंडन के साथ मॉब लिंचिंग करने की कर रही कोशिश
रवीना टंडन की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को कुछ लोग झूठ बता रहे हैं. सुनन्दना रॉय का कहना है कि मुस्लिम भीड़ ने झूठे आरोपों के आधार पर रवीना टंडन और उनके ड्राइवर के साथ मॉब लिंचिंग करने की कोशिश की. बुर्का पहनी एक महिला ने आरोप लगाया कि उसे और उसकी मां को रवीना टंडन की कार ने टक्कर मारी. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कोई लापरवाही नहीं बरती गयी या उसकी कार से कोई चीज नहीं टकरायी. जिहादियों की गुंडागर्दी बंद होनी चाहिए!
A Muslim mob tried to almost Lynch Raveena Tandon and her driver on false allegations.
A burqa clad woman alleges that she and her mother got hit by #RaveenaTandon ‘s Car.
But in CCTV footage it’s clearly visible that no rash driving or nothing is hit by her car.
Goondagardi… pic.twitter.com/2oYAnOKNwB
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) June 2, 2024
[wpse_comments_template]