Search

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी 15 हजार के करीब

LagatarDesk : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर">https://www.moneycontrol.com/stocksmarketsindia/">शेयर

बाजार में मंगलवार को तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 50600 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 15000 के करीब पहुंच गया है. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल समेत अन्य सभी प्रमुख सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. काफी दिनों के बाद शेयर बाजार में रौनक लौटी है. इसके पहले सोमवार को शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-criminals-firing-terror-in-ambe-mining-outsourcing-companys-office/38033/">धनबाद

: अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय में अपराधियों ने की फायरिंग, दहशत

टाइटन, एयरटेल और एशियन पेंट्स टॉप गेनर

फिलहाल सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ 50600 के आस-पास ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 56 अंकों की मजबूती के साथ 14985 के स्तर पर दिख रहा है. आज कारोबार में टाइटन, एयरटेल और एशियन पेंट्स टॉप गेनर की लिस्ट में दिख रहे हैं. वहीं एसबीआई और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स की सूची में हैं. इसे भी पढ़े :पांच">https://lagatar.in/indias-imports-of-weapons-reduced-by-33-percent-in-five-years-indias-target-of-1-75-lakh-crore-defense-business-by-2025/38029/">पांच

साल में 33 फीसदी कम हुआ हथियारों का आयात, भारत का 2025 तक 1.75 लाख करोड़ के रक्षा कारोबार का लक्ष्य  

ग्लोबल मार्केट में लिवाली

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं सोमवार को अमेरिका में डाउ जोंस और S&P 500  की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई थी. इसे भी पढ़े :टीकाकरण">https://lagatar.in/awareness-campaign-will-be-launched-to-make-vaccination-campaign-successful-nitesh-chandravanshi/38023/">टीकाकरण

अभियान को सफल बनाने के लिए चलाया जायेगा जागरूकता अभियान : नितेश चंद्रवंशी

 टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 26 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं 4 शेयर लाल निशान पर हैं. कारोबार बाजार में एशियन पेंट्स, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज, पॉवरग्रिड और इंफोसिस आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं बजाज ऑटो, एनटीपीसी, एसबीआई और एक्सिस बैंक आज के टॉप लूजर्स में सूची में शामिल हैं. इसे भी पढ़े :वार्ड">https://lagatar.in/councilor-of-ward-number-9-distributed-green-card-to-needy-people/38010/">वार्ड

नंबर 9 के पार्षद ने जरूरतमंद लोगों को बांटे ग्रीन कार्ड

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp