Ranchi : रवि केसरी रांची के पहले एनआईएस बैडमिंटन प्रशिक्षक बने हैं. साथ ही झारखंड के दूसरे एनआईएस बनने का गौरव प्राप्त किया है. रवि ने साई एनआईएस बैंगलुरु से अपना डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग बैडमिंटन में 2022-23 सत्र में सफलतापूर्वक प्राप्त किया. झारखंड सरकार में बेड़ो रांची हाई स्कूल में खेल शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. इससे पूर्व सचिन राणा तथा एकीकृत बिहार में नरेश कुमार, भारत शाह और मनोज कुमार बैडमिंटन में डिप्लोमा हासिल कर चुके हैं. रवि केसरी की इस उपलब्धि पर झारखंड बैडमिंटन और रांची जिला बैडमिंटन संघ के अधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें – रांची : होटवार जेल में महिला कैदियों के लिए प्रोजेक्ट सृजन की शुरुआत
[wpse_comments_template]