- बोले-जितनी मछलियां पकड़ीं, उससे भी कम वोट मिलेंगे
- सब वोट पकड़ने में लगे हैं, वे मछली पकड़ने में व्यस्त हैं
Patna : बिहार के बेगूसराय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मछली पकड़ने को लेकर सियासत गरमा गई है. भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने सोमवार को राहुल गांधी की चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने जितनी मछलियां पकड़ी हैं, उससे भी कम वोट उन्हें मिलेंगे.
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि सब वोट पकड़ने में लगे हैं और वे मछली पकड़ने में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि मछली ठीक से पकड़ नहीं पाए तो क्या हुआ, कम से कम उनकी तैराकी का अंदाज तो अच्छा था.
"Jitna macchli laga hai usse kamhi vote milega": BJP MP Ravi Kishan mocks Rahul Gandhi over fishing in Begusarai
— ANI Digital (@ani_digital) November 3, 2025
Read @ANI Story I https://t.co/axhRC58SS4 #RaviKishan #RahulGandhi #Fishing #Begusarai pic.twitter.com/VRks4myp5I
भाजपा सांसद ने दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा. कहा कि मैं देख सकता हूं कि इस बार हम अब तक की सबसे ज्यादा सीटें जीतेंगे. जनता का समर्थन पूरी तरह हमारे साथ है.
शाहनवाज हुसैन ने की तारीफ
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज़ हुसैन ने भी रवि किशन की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने रवि किशन को सुपरस्टार बनाया है और अब वो जनता को सुपरस्टार मुख्यमंत्री दिलाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. बिहारियों के दिल में उनके लिए खास जगह है.
राहुल गांधी का मछुआरों संग संवाद
गौरतलब है कि रविवार को राहुल गांधी ने बेगूसराय में मछुआरा समुदाय के साथ पारंपरिक तरीके से मछली पकड़ने की रस्म में हिस्सा लिया था. इस दौरान वह तालाब में उतरकर स्थानीय मछुआरों के साथ हाथों और जाल से मछली पकड़ते नजर आए थे.
उनके साथ वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और महागठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि वह मछुआरा समुदाय के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए हर कदम पर उनके साथ खड़े रहेंगे.
राहुल ने मछुआरों के सथ संवाद की तस्वीर अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर भी शेयर की थी. फोटो के साथ उन्होंने लिखा था कि वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी जी के साथ आज बिहार के बेगूसराय में मछुआरा समुदाय से मिलकर बहुत अच्छा लगा. उनकी मेहनत, लगन और व्यवसाय की गहरी समझ प्रेरणादायक है. बिहार की नदियां, नहरें और तालाब राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और मछुआरे इसका अहम हिस्सा हैं.
राहुल गांधी के इस अनोखे प्रचार अभियान के बाद से जहां कांग्रेस समर्थकों ने उनकी सादगी की सराहना की, वहीं भाजपा नेताओं ने इसे राजनीतिक नौटंकी बताते हुए निशाना साधा है.

Leave a Comment