Search

रविशंकर प्रसाद ने कहा, वक्फ बिल असंवैधानिक नहीं, बोले अखिलेश, यह भाजपा के लिए वाटरलू साबित होगा

NewDelhi : वक्फ बिल पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष के तर्क बेबुनियाद करार देते हुए कहा, ये धर्म से जुड़ा मामला नहीं है. कहा कि वक्फ की प्रॉपर्टी हम नहीं लूटने देंगे. वक्फ बिल किसी धर्म के खिलाफ नहीं है. श्री प्रसाद ने कहा, आठ लाख वक्फ प्रॉपर्टी है. पूछा कि इसमें से कितनी जमीन पर जनहित के काम हुए?

वोटों की राजनीति कांग्रेस की मजबूरी है

कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, वोटों की राजनीति कांग्रेस की मजबूरी है. इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है. अब वोटों की सौदागरी नहीं चलने वाली रविशंकर प्रसाद ने याद दिलाया, राजीव गांधी को एक बार 400 सीटें मिलीं. लेकिन शाहबानों प्रकरण ने कांग्रेस को कहां पहुंचा दिया. रविशंकर प्रसाद ने कहा, पटना के गर्दनीबाग में तालाब की जमीन पर वक्फ का दावा है. कोलकाता के फोर्ट विलियम, प्रयागराज, भोपाल तक वक्फ के दावे का उल्लेख करते हुए कहा कि मुतवल्ली मैनेजर होता है. तंज कसा कि मैनेजर साहब की बिल्डर से सांठगांठ हो जाने पर पूरी बिल्डिंग खड़ी हो जाती है. कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने विद्वताभरी टिप्पणी की.

ये पूरे देश को ही वक्फ प्रॉपर्टी घोषित कर देंगे

उन्होंने कहा था कि पूरा लूट लिया है. पटना में भी लूट लिया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, ये पूरे देश को ही वक्फ प्रॉपर्टी घोषित कर देंगे. विपक्ष से पूछा कि आप इस बिल का विरोध क्यों कर रहे हैं, इस बिल से आपको क्या परेशानी है. जिस प्रदेश से आता हूं, वहां बहुत सारे पिछड़े मुसलमान हैं. उनको वक्फ के मैनेजमेंट में अवसर नहीं मिलता. यदि इस बिल में ये प्रावधान किया जा रहा है तो आपको परेशानी क्यों है? संविधान की दुहाई का जवाब मैं संविधान से ही दे रहा हूं. संविधान की धारा 15 में इस बात के प्रावधान है. धारा 25 का जिक्र किया गया. इसकी धारा दो भी पढ़ लीजिए मेरे साथ. अगर वक्फ की जमीन बर्बाद हो रही है, लूटी जा रही है, हड़पी जा रही है तो संविधान का धारा 25 ये अधिकार देता है कि कानून बन सकता है. कहा कि ये बिल कहीं से भी असंवैधानिक नहीं है.

अखिलेश ने कहा, वक्फ बिल भाजपा की नफरत का अध्याय  

अखिलेश यादव ने वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान कहा, भाजपा अलोकतांत्रिक पार्टी है. कहा कि जब करोड़ों लोग इस बिल के खिलाफ हैं, तो इसे क्यों लाया जा रहा है. कहा कि पार्टी के वोट में जब से गिरावट आयी है, उसे संभालने के लिए यह बिल लाया गया है. भाजपा चाहती है कि मुस्लिम उद्वेलित हों और उन्हें ध्रुवीकरण का मौका मिले. आरोप लगाया कि वक्फ की जमीन लेकर भाजपा अपने लोगों को देना चाहती है. इससे दुनिया में गलत संदेश जायेगा. अखिलेश यादव ने कहा , वक्फ बिल भाजपा की नफरत का एक और अध्याय है. अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा, ये बिल भाजपा के लिए वाटरलू(जान लें कि वाटरलू युद्ध में महाविजेता नेपोलियन भी हार गया था) साबित होगा. कहा कि समाजवादी पार्टी इस बिल का विरोध करती है. हम इसके खिलाफ वोट डालेंगे.

कल्याण बनर्जी ने वक्फ बिल को संविधान के खिलाफ बताया

टीएमसी संसदीय दल के नेता कल्याण बनर्जी ने वक्फ बिल को संविधान के खिलाफ बताया. कहा कि यह संवैधानिक ढांचे पर प्रहार है. टीएमसी इस बिल का पूरी तरह से विरोध करती हैं. आरोप लगाया कि भाजपा वक्फ पर राजनीति कर रही है. वक्फ संपत्ति मुस्लिम समुदाय के लिए बैकबोन है. वक्फ संशोधन इस्लामिक परंपराओं और संस्कृति के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं. उन्होंने वक्फ एक्ट 1995 का जिक्र करते हुए कहा, इस्लामिक कानून के अनुरूप ये एक्ट बनाए गये थे. कल्याण बनर्जी ने वक्फ बिल को मुस्लिमों के अधिकार छीनने की कोशिश बताया. इसे भी पढ़ें : वक्फ">https://lagatar.in/waqf-amendment-bill-gaurav-gogoi-said-bjp-has-its-eyes-on-the-land-of-muslim-community-this-is-interference-in-religious-matter/">वक्फ

संशोधन बिल : गौरव गोगोई ने कहा, मुस्लिम समुदाय की जमीन पर भाजपा की नजर, यह धार्मिक मामलों में दखल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp