Bermo: गोमिया प्रखंड के करमटिया ग्राम में 18 दिसंबर को आयोजित रविदास समाज की बैठक में मृत्यु भोज नहीं करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मेघु रविदास ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मृत्यु भोज पर अनावश्यक खर्च नहीं करेंगे तथा 18 दिसंबर की बैठक में लिए निर्णय का पालन करेंगे. बैठक में मेघु रविदास ने कहा कि पूर्वकाल से चले आ रहे मृत्यु भोज की परिपाटी के कारण गरीबों को आर्थिक नुकसान होता है. इसके साथ ही सहानुभूति के नाम पर दर्जनों कफन चढ़ाया जाता है, जिसे घाट पर फेंक दिया जाता है. इससे कपड़े की बर्बादी होती है और धन का भी नुकसान होता है. इससे अच्छा है कि मृतक के परिवार को कफन की जगह आर्थिक सहायता दी जाए.
कफन चढ़ाने की जगह मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दें
बैठक में रामेश्वर रविदास, राजू रविदास, यमुना रविदास, लाल मोहन रविदास, रामेश्वर रविदास, अर्जुन रविदास, चैता रविदास, रवि कुमार, दीपक रविदास, सुभाष रविदास, सुरेन्द्र रविदास, शीतल देवी, कांति देवी, उषा देवी समेत सैकड़ों महिला एवं पुरुष भाग लिया. यह भी पढ़ें :
सीसीएल">https://lagatar.in/condolence-meeting-organized-on-the-death-of-ccl-officer/">सीसीएल अधिकारी के निधन पर शोक सभा आयोजित [wpse_comments_template]
Leave a Comment