Lohardaga : हार्डकोर नक्सली रविंद्र गंझू ने अपनी सुरक्षा के लिए जंगलों में लैंड माइंस बिछा रखा है. लैंड माइंस की चपेट में पुलिस औऱ ग्रामीण आ रहे हैं. हाल के महीने में लोहरदगा में लैंड माइंस विस्फोट की तीन घटना हुई, जिसमें एक पुलिस के जवान और ग्रामीण की मौत हो गयी. जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसी दौरान रविवार को लोहरदगा जिला के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में रविवार को नक्सलियों की ओर से बिछाए गए लैंडमाइंस की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पेशरार थाना क्षेत्र के केरार गांव निवासी हीरालाल भगत (55) के रूप में हुई है. केरार गांव के बुलबुल जंगल में मछली साग लाने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान हीरालाल भगत का पैर लैंडमाइंस में पड़ गया. जिससे विस्फोट से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पेशरार थाना पुलिस को दी. इसके बाद पेशरार थाना पुलिस के दिशा-निर्देश पर शव को केरार गांव लाया गया. शव को पुलिस सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया.
इसे भी पढ़ें – शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरायीं, कई समर्थक घायल
पुलिस के लिए चुनौती बना है कुख्यात नक्सली रविंद्र गंझू
तीन जिलों की पुलिस के लिए सरदर्द बन चुका रविंद्र गंझू अबतक गिरफ्त से बाहर हैं. लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला बांझीटोला का रहने वाला भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर और 10 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली रविन्द्र गंझू लोहरदगा, गुमला और लातेहार जिले में पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.
इन तीनों में जिला में रविंद्र गंझू का दस्ता सक्रिय है. बता दें कि रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ पुलिस की कई बार मुठभेड़ हुई. इन मुठभेड़ में रविंद्र गंझू घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहता. रविंद्र गंझू अपनी सुरक्षा के लिए जंगलों में जगह-जगह पर ढाई-ढाई सौ ग्राम का लैंडमाइंस बिछा रखा है, ताकि पुलिस जब जंगल में घुसे तो लैंड माइंस की चपेट में आ सके.
लैंडमाइंस के चपेट में आ रहे हैं पुलिस और ग्रामीण
30 अक्टूबर 2020: लोहरदगा के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया था. जिसमें दो पुलिस के जवान घायल हो गए थे.
16 फरवरी 2021: लोहरदगा जिले के घोर नक्सल प्रभावित पेशरार प्रखंड के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के चपाल जंगल में प्रेशर आईडी विस्फोट में पुलिस जवान दुलेश्वर पराश की मौत हो गई थी.
20 जून: लोहरदगा के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में नक्सलियों की ओर से बिछाए गए लैंडमाइंस की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें –राम मंदिर जमीन खरीद विवाद: अयोध्या मेयर के भांजे ने 20 लाख में खरीद कर 2 करोड़ 50 लाख में बेची जमीन