Search

T20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे रविंद्र जडेजा, घुटने में है चोट

LagatarDesk : टी20 वर्ल्‍ड कप 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा. मैच से पहले भारतीय टीम को जोरदार झटका लगा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गये हैं. यानी रवींद्र जडेजा ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप में नजर नहीं आयेंगे. दरअसल दुबई में हो रहे एशिया कप में भारतीय टीम को पानी आधारित ट्रेनिंग से गुजराना था. इसी ट्रेनिंग के दौरान जडेजा को घुटने में चोट लगी थी. चोट लगने के कारण वो सुपर फोर के मुकाबलों में पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल सके थे. वहीं अब वो टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गये हैं. इसे भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया">https://lagatar.in/australia-captain-aaron-finch-retires-from-odi-will-play-last-match-against-new-zealand-on-september-11/">ऑस्ट्रेलिया

के कैप्टन एरॉन फिंच ने ODI से लिया संन्यास, 11 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

एडवेंचर एक्टिविटी करने के दौरान लगी थी चोट

सूत्रों के अनुसार, जडेजा ने एक एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा लिया था. जिसमें उन्हें स्की-बोर्ड जैसी चीज पर खुद को बैलेंस करना था. इस दौरान वह स्लिप हो गये थे. जिससे उनकी घुटने पर चोट लगी थी. चोट इतनी ज्यादा लगी थी कि जडेजा को सर्जरी करवानी पड़ी. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले रविंद्र जडेजा की ठीक होने की उम्मीद नहीं है. ऐसे में वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अपकमिंग मैच में नजर नहीं आयेंगे. इसे भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/advocates-divided-over-chamber-allotment-in-the-new-high-court-building/">नये

हाईकोर्ट भवन में चैंबर अलॉटमेंट को लेकर बंटे अधिवक्ता ?

जडेजा की लापरवाही से बीसीसीआई नाराज

एक रिपोर्ट में कहा गया कि जडेजा की इस हरकत से बीसीसीआई काफी नाराज है. उसका कहना है कि रविंद्र जडेजा को जोखिम भरी गतिविधियां करते समय विश्व कप को ध्यान में रखना चाहिए था. लेकिन उन्होंने यह भी नहीं सोचा. जडेजा की इस हरकत और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बीसीसीआई खुश नहीं हैं. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/five-mps-including-shashi-tharoor-expressed-concern-about-the-fairness-in-the-election-of-congress-president-wrote-a-letter-to-the-chief-of-cea/">कांग्रेस

अध्यक्ष पद के चुनाव में निष्पक्षता को लेकर शशि थरूर समेत पांच सांसदों ने चिंता जताई, सीईए प्रमुख को पत्र लिखा

जडेजा की जगह अक्षर पटेल हो सकते हैं भारतीय टीम का हिस्सा

जडेजा के बाहर होने के कारण अक्षर पटेल को भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता है. अक्षर पटेल पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं. माना जा रहा है कि वो जडेजा के आदर्श विकल्‍प हो सकते हैं. अक्षर पटेल को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया था. जडेजा के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उन्‍हें प्रमुख टीम से जोड़ा गया था. इसे भी पढ़ें : नेपाल">https://lagatar.in/supporter-reached-tejashwi-after-walking-300-km-from-nepal-deputy-cm-said-will-remember-this-meeting/">नेपाल

से 300 किमी पैदल चलकर तेजस्वी से मिलने पहुंचा समर्थक, डिप्टी सीएम ने कहा- याद रहेगी ये मुलाकात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp