Search

देवघर-जामताड़ा से गुजरेगा रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे, पटना और कोलकाता यात्रा तीन घंटे में...

देवघर में 65 और जामताड़ा में 50 किलोमीटर बनेगी सिक्स लेन सड़क देवघर से पटना और कोलकाता का सफर महज तीन घंटे में होगा पूरा Ranchi :  रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे झारखंड के दो जिलों जामताड़ा और देवघर से होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेस वे के तैयार हो जाने से देवघर से पटना और देवघर से कोलकाता का सफर महज तीन घंटे में ही पूरा होगा. केंद्र सरकार ने भारत माला प्रोजेक्ट के तहत रक्सौल -हल्दिया एक्सप्रेस -वे के प्राकलन की स्वीकृति दी है. इस एक्सप्रेस-वे के तहत देवघर में 65 किलोमीटर और जामताड़ा में 50 किलोमीटर सिक्स लेन का निर्माण किया जायेगा. भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे की लागत करीब 60 हजार करोड़ है. नेपाल की सीमा रक्सौल से हल्दिया तक यह सड़क 719 किलोमीटर होगी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp