ऑनलाइन और ऑफलाइन फ्रॉड का ना हों शिकार
बैंक ने ट्विट करके कहा है कि कुछ लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर पुराने नोट और सिक्कों की बिक्री के लिए आरबीआई के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे लोग आम जनता से चार्जेज और कमीशन की भी मांग कर रहे हैं. इसलिए इस तरह की फर्जी खरीद-बिक्री के झांसे में न आयें. https://twitter.com/RBIsays/status/1422826115005968385रिजर्व बैंक इस तरह की गतिविधि में नहीं है शामिल
रिजर्व बैंक ने साफ कह दिया कि वह इस तरह की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं है. बैंक इस तरह के ट्रांजैक्शन के लिए किसी से कोई शुल्क या कमीशन भी नहीं मांगता है. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि आरबीआई के किसी सदस्य को, कर्मचारी, कंपनी या संस्था को इस तरह के ट्रांजेक्शन की अथॉरिटी नहीं दी गयी है. बता दें कि आरबीआई समय-समय पर ग्राहकों को इस तरह की जालसाजी से बचने के लिए अलर्ट जारी करता रहता है. इसे भी पढ़े ; J&K">https://lagatar.in/jk-two-years-of-abrogation-of-article-370-uapa-imposed-on-2300-people-half-still-in-jail/124535/">J&K: धारा 370 हटाये जाने के दो साल पूरे, 2300 लोगों पर लगा UAPA, आधे अभी भी जेल की हवा खा रहे इसे भी पढ़े ;CORONA">https://lagatar.in/corona-update-not-a-single-patient-found-in-16-districts-223-active-cases-in-jharkhand/124529/">CORONA
UPDATE : 16 जिलों में नहीं मिला एक भी मरीज, झारखंड में एक्टिव केस 223 [wpse_comments_template]
Leave a Comment