Search

RBI ने किया अलर्ट, साइबर ठग ATM से पैसे निकालने के लिए अपना रहे नये तरीके

LagatarDesk : देश में दिन प्रतिदिन साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है. साइबर अपराधी डिजिटल लेनदेन से जुड़े फ्रॉड के लिए नये-नये तरकीब अपना रहे हैं. इसी को देखते हुए RBI">https://www.rbi.org.in/">RBI

और केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है. साइबर अपराधी अब मैन इन द मिडल (MiTM) तरीके से ठगी कर रहे हैं. इसके माध्यम से साइबर ठग आसानी से ATM से पैसे निकाल रहे हैं. RBI ने सभी बैंकों को ATM के सेफ्टी नॉर्म्स को बढ़ाने के लिए कहा है. RBI ने बैकों को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के जरिये ATM को सुरक्षित बनाने के लिए कहा है.

इसे भी पढ़े : आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-3/52300/">आज

का राशिफल : धनु राशि वाले गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतें, दुर्घटना होने की संभावना है

MiTM तरीके से पैसे निकाल रहे साइबर ठग

MiTM अटैक में साइबर ठग ATM स्विच से ATM होस्ट को भेजे जाने वाले मैसेज को बदल देते हैं. इसके बाद ATM से पैसे निकाल लेते हैं. सिक्योरिटी एजेंसियों की जांच में पता चला है कि साइबर ठगों ने ATM से पैसे निकालने के लिए इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया है.

ATM के नेटवर्क केबल के साथ करते हैं छेड़छाड़

साइबर अपराधी ठगी करने के लिए एटीएम के नेटवर्क केबल के साथ छेड़छाड़ करते हैं. एटीएम स्विच से डिक्लाइंड मैसेज को बदल देते हैं. इसके बाद इसे Successful Cash Withdrawl Transaction Response कर दिया जाता है. फिर अपराधी एटीएम से कैश निकालते हैं.

एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन सुनिश्चित करें बैंक

RBI ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे एटीएम के एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन को सुनिश्चित करें. ATM मशीने का नेटवर्क केबल, इनपुट या आउटपुट पोर्ट छिपा होना चाहिए.

2020 में साइबर सिक्योरिटी के 2.90 लाख मामले आये

इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) की जानकारियों के मुताबिक, 2018 में साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी कुल 1,59,761 घटनाएं सामने आयी थीं. 2019 में यह बढ़कर 2,46,514 हो गयी. वहीं 2020 में यह  2,90,445 पहुंच गयी.

Follow us on WhatsApp