Search

रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.50% पर बरकरार रखा, महंगाई अनुमान घटाया

New Delhi :   भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने  मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक के बाद ब्याज दरों (रेपो रेट) को स्थिर रखने का फैसला किया है. लगातार तीन बार रेपो रेट में कटौती के बाद इस बार केंद्रीय बैंक ने कोई बदलाव नहीं किया. आरबीआई के इस फैसले से साफ है कि इस बार आपके लोन की ईएमआई पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा. ये न तो कम होगी और न ही आप पर ईएमआई का बोझ बढ़ेगा.  

 

गवर्नर ने रेपो रेट को 5.50% पर बरकरार रखा

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रेपो रेट को 5.50% पर स्थिर रखा गया है. वित्त वर्ष 2025 में अब तक रेपो रेट में कुल 1 प्रतिशत की कटौती हो चुकी है. फरवरी में 0.25%, अप्रैल में 0.25% और जून में 0.50% की कटौती हुई थी.  जून की बड़ी कटौती के बाद यह अनुमान पहले से लगाया जा रहा था कि अगस्त में आरबीआई दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा. 

 

महंगाई का अनुमान 3.7 से घटाकर 3% किया

आरबीआई ने भले ही रेपो रेट में बदलाव नहीं किया है. लेकिन चालू वित्त वर्ष के लिए महंगाई का अनुमान घटाकर 3% कर दिया है, जो जून में 3.7% था. जून में खुदरा महंगाई दर भी घटकर 2.10% पर आ गई थी, जो पिछले 77 महीनों में सबसे कम थी. जुलाई में यह दर 2.10% से 2.50% के बीच रहने का अनुमान है. 

 

ये हैं एमपीसी के सदस्य : 

आंतरिक सदस्य: गवर्नर संजय मल्होत्रा, डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ता, कार्यकारी निदेशक राजीव रंजन

बाहरी सदस्य: नागेश कुमार, सौरभ भट्टाचार्य और राम सिंह

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp