Search

RBI ने ट्रांजेक्शन की लिमिट बढ़ाई, ग्राहक अब एक दिन में 2 लाख के बजाय 5 लाख कर सकेंगे ट्रांसफर

LagatarDesk :   अगर आप भी इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैसों का लेन-देन करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास  ने IMPS सर्विस को लेकर बड़ा ऐलान किया है. दास ने IMPS (इमीडियेट मोबाइल पेमेंट सर्विस) के जरिये होने वाले ट्रांजेक्शन की लिमिट बढ़ा दी है. ग्राहक अब एक दिन में 5 लाख तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इससे पहले यह लिमिट 2 लाख रुपये थी. आपको बता दें कि आईएमपीएस से पैसे ट्रांसफर करने पर कई बैंक कोई फीस नहीं लेते है. https://twitter.com/PTI_News/status/1446341776663474177

क्या है IMPS

आईएमपीएस (IMPS) को इमीडियेट मोबाइल पेमेंट सर्विस कहते हैं.  अगर आसान शब्दों में कहें तो आईएमपीएस के जरिये आप कभी भी कही भी पैसा भेज सकते हैं. आईएमपीएस में पैसे भेजने पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं है. आप 24*7 कभी भी आईएमपीएस के जरिए कुछ ही सेकेंड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

तीन तरह से कही भी कभी भी कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर

आपको बता दें कि भारत में ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से कहीं भी और कभी भी पैसे भेजे जा सकते हैं.  लेकिन पैसे भेजने के तरीके अलग-अलग हैं. दरअसल  ऑनलाइन बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने के तीन तरीके होते हैं.  जिसके जरिए पैसा ट्रांसफर किया जाता है.  इसमें आईएमपीएस (IMPS), एनईएफटी (NEFT), आरटीजीएस (RTGS) का नाम शामिल है.

ग्राहक 24*7 कर सकते हैं RTGS से पैसे ट्रांसफर

RTGS के जरिये आप एक बार में 2 लाख रुपये से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं. वहीं  मैक्सिमम अमाउंट की लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग है. बता दें कि ग्राहकों की सहूलियत के लिए आरबीआई  ने कुछ दिन पहले RTGS को लेकर फैसला किया था. ग्राहकों को  RTGS की सुविधा 24*7 मिल रही है. यानी आप किसी भी वक्त RTGS के जरिए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.

NEFT में मिनिमम लिमिट नहीं

आपको बता दें NEFT के जरिए फंड ट्रांसफर करने की कोई मिनिमम लिमिट नहीं है. यानी आप कितना भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं मैक्सिमम लिमिट की बात करें तो हर बैंक की लिमिट अलग-अलग होती है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp