क्या है IMPS
आईएमपीएस (IMPS) को इमीडियेट मोबाइल पेमेंट सर्विस कहते हैं. अगर आसान शब्दों में कहें तो आईएमपीएस के जरिये आप कभी भी कही भी पैसा भेज सकते हैं. आईएमपीएस में पैसे भेजने पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं है. आप 24*7 कभी भी आईएमपीएस के जरिए कुछ ही सेकेंड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.तीन तरह से कही भी कभी भी कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर
आपको बता दें कि भारत में ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से कहीं भी और कभी भी पैसे भेजे जा सकते हैं. लेकिन पैसे भेजने के तरीके अलग-अलग हैं. दरअसल ऑनलाइन बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने के तीन तरीके होते हैं. जिसके जरिए पैसा ट्रांसफर किया जाता है. इसमें आईएमपीएस (IMPS), एनईएफटी (NEFT), आरटीजीएस (RTGS) का नाम शामिल है.ग्राहक 24*7 कर सकते हैं RTGS से पैसे ट्रांसफर
RTGS के जरिये आप एक बार में 2 लाख रुपये से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं. वहीं मैक्सिमम अमाउंट की लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग है. बता दें कि ग्राहकों की सहूलियत के लिए आरबीआई ने कुछ दिन पहले RTGS को लेकर फैसला किया था. ग्राहकों को RTGS की सुविधा 24*7 मिल रही है. यानी आप किसी भी वक्त RTGS के जरिए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.NEFT में मिनिमम लिमिट नहीं
आपको बता दें NEFT के जरिए फंड ट्रांसफर करने की कोई मिनिमम लिमिट नहीं है. यानी आप कितना भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं मैक्सिमम लिमिट की बात करें तो हर बैंक की लिमिट अलग-अलग होती है.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment