Search

आरबीआई अगले साल ला सकता है इंडिया की डिजिटल करेंसी, तो भारत की होगी अपनी क्रिप्टोकरेंसी!

 NewDelhi : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अगले साल अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च किये जाने की खबरें आ रही हैं.  सूत्रों के अनुसार इसके लिए रिजर्व बैंक लगातार काम कर रहा है. जानकारी के अनुसार एक प्लान भी बनाया गया है. रॉयटर्स ने एक स्थानीय अखबार के हवाले से खबर दी है कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बैकिंग एंड इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में केंद्रीय बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पूरी संभावना जताई है. जान लें कि भारतीय रिजर्व बैंक में भुगतान और निपटान विभाग में मुख्य महाप्रबंधक पी वासुदेवन के हवाले से बिजनेस स्टैंडर्ड ने लिखा है कि अगले साल की पहली तिमाही में पॉयलट आधार पर डिजिटल करेंसी जारी की जा सकती है. इसलिए इसे लेकर हम काफी बुलिश हैं. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/pm-modi-called-the-countrys-banking-system-strong-said-our-government-has-recovered-5-lakh-crores/">देश

के बैंकिंग सिस्टम को पीएम मोदी ने मजबूत करार दिया, कहा, हमारी सरकार ने 5 लाख करोड़ की रिकवरी की

कैसी होगी RBI की डिजिटल करेंसी

रिजर्व बैंक अगले साल पहली तिमाही में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDCs) लॉन्च कर सकता है. यह डिजिटल या वर्चुअल करेंसी होंगी. हालांकि यह भारत की मूल मुद्रा का ही डिजिटल रूप होंगी यानी कि यह डिजिटल रुपया ही होंगी. इससे पूर्व  आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अगले साल दिसंबर तक CBDCs के सॉफ्ट लॉन्च की संभावना जताई थी. हालांकि इसके लिए उन्होंने किसी तरह की कोई टाइमलाइन नहीं बताई थी. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modi-government-extended-the-tenure-of-cbi-and-ed-director-then-congress-leader-randeep-singh-surjewala-appealed-in-sc/">मोदी

सरकार ने बढ़ाया CBI और ED निदेशक का कार्यकाल, तो कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने SC में लगायी गुहार

CBDCs को लॉन्च करना इतना आसान नहीं है

हालांकि  वासुदेवन ने कहा कि CBDCs को लॉन्च करना इतना आसान नहीं है और न ही कल से ये लोगों की आम जिंदगी का हिस्सा बन जाने वाली हैं. इसलिए इसे लॉन्च करने की कोई जल्दी नहीं है.  इसे लॉन्च करने से पहले कई मुद्दों पर विचार चल रहा है जैसे कि इसकी भूमिका क्या होगी, इसे लागू कैसे किया जायेगा.    इसको मान्यता देने का तरीका क्या होगा, इसका वितरण किस तरह होगा. यह थोक कारोबार के काम आयेगी या इससे रिटेल लेनदेन भी हो सकेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp