LagatarDesk : भारत में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कई राज्यों में आंशिक लॉकडाउन भी लगा दी गयी है. इस बीच RBI ने चेतावनी दी है. RBI का कहना है कि यदि कोरोना के मामले कम नहीं होते हैं तो पूरे देश में लॉकडाउन सकता है. यदि भारत में लॉकाडाउन लगता है तो इसका सीधा असर सप्लाई चेन पर पड़ेगा. इसके कारण देश में महंगाई बढ़ सकती है. रिजर्व बैंक ने अप्रैल के लिए जारी किये गये बुलेटिन में यह कहा है.
सप्लाई चेन बिगड़ी तो बढ़ेगा फ्यूल इनफ्लेशन
अगर कोरोना संक्रमण कम नहीं हुआ तो एक राज्य से दूसरे राज्य में सामान की आवाजाही पर प्रतिबंध लग सकता है. इसका सीधा असर सप्लाई चेन पर दिखेगा. यदि सप्लाई चेन बिगड़ती है तो फ्यूल इनफ्लेशन बढ़ेगा. इससे देश में महंगाई बढ़ने का खतरा होगा.
वैक्सीनेशन और अन्य सुविधाओं पर करना होगा फोकस
RBI ने कहा कि कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा. वैक्सीनेशन में तेजी, अस्पतालों और उससे जुड़ी सुविधाएं को मजबूत करना होगा. तभी कोरोना संक्रमण के खतरे को कम कर सकते हैं.
मार्च में महंगाई बढ़कर 5.5 फीसदी रही
RBI के आंकड़ों के अनुसार, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित महंगाई मार्च में बढ़कर 5.5 फीसदी हो गयी थी. फरवरी में यह 5 फीसदी था. वहीं खाद्य और ईंधन की कीमतों में तेजी से महंगाई बढ़ी है.