Search

रांची: आरसीएच पदाधिकारी ने निगम के पदाधिकारियों संग की बैठक

Ranchi: नगर निगम सभागार में शुक्रवार को जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ असिम कुमार माझी की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने बताया कि रांची शहरी स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार लाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन आरोग्य समिति का गठन करने का निर्देश प्राप्त है. इस संबंध में संबंधित विभागों की ओर से बैठक में भाग लेने वाले पदाधिकारी, कर्मचारी को इसके बारे में बताया गया. इस दौरान किशोर/ किशोरी स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की गई. वहीं शहरी कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा पुरूष नसबंदी पखवाड़ा चलाया जा रहा है. जिसमें सभी विभाग से सहयोग की अपेक्षित है.

निगम 25 अर्बन हेल्थ व वेलनेश सेंटर का कर रहा संचालन

सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ आनंद शेखर झा ने बताया कि रांची नगर निगम के तहत कुल 25 अर्बन हेल्थ एवं वेलनेश सेंटर का संचालन किया जा रहा है. 8 केंद्रों को संचालन शुरू किया जाना है. सभी विभागों से अनुरोध किया गया कि विभागों के नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक कर यूएचडब्लूसी केंद्र के लिये स्थल का चयन किया जाए. मौके पर पीएसआई इंडिया की ओर से जीएम निलेश कुमार, सुनील कुमार, प्रणव कुमार झा, डॉ मयंक जोशी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि व अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - बिजली">https://lagatar.in/electricity-department-cut-off-the-power-supply-of-sp-mp-zia-ur-rehman-barks-residence-and-imposed-a-fine-of-rs-1-crore-91-lakh/">बिजली

विभाग ने सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास की बिजली काटी, एक करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया
Follow us on WhatsApp