ई-मैनेजर्स को मिल सकता है तोहफा, सरकार ने मंगायी कंप्यूटर ऑपरेटरों की फाइल
पिछले साल मार्च में हुआ था चुनाव
स्टेट बार काउंसिल के नोटिफिकेशन के बाद रांची में पिछले वर्ष मार्च में आम सभा हुई थी. संघ की वर्तमान कमेटी का चुनाव 10 मई को हुआ था. जिसमें लगभग 2200 से ज्यादा वकीलों ने वर्तमान कमेटी का चयन किया था. एक बार फिर अन्य जिलों में चुनावी रणभेरी बजने के साथ रांची के अधिवक्ता भी इस जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का इंतजार कर रहे हैं. रांची सिविल कोर्ट में फिलहाल लगभग 4400 से ज्यादा अधिवक्ता प्रैक्टिस करते हैं और लगभग 2200 से ज्यादा अधिवक्ता वोट देने के लिए अधिकृत हैं. ये अधिवक्ता हर दो वर्षों में नई कार्यकारिणी का चुनाव करते हैं. अन्य जिलों के साथ-साथ रांची जिला बार एसोसिएशन में भी चुनाव के तारीख की घोषणा के पहले ही राजनीतिक बिसात बिछने लगी है. अध्यक्ष, महासचिव,कोषाध्यक्ष और प्रशासनिक सचिव के पद पर चुनाव लड़ने के लिए कई वकील अपनी दावेदारी पेश करने की मूड में हैं. उम्मीद की जा रही है इस बार जब चुनाव होगा तो प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर होगी. इसे भी पढ़ें -LagatarExclusive:">https://lagatar.in/lagatarexclusiveearning-crores-from-unique-engineering-2/35844/">LagatarExclusive:अनोखी इंजीनियरिंग से करोड़ों की कमाई – 2

Leave a Comment