Ranchi : रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित आरडीसीए वुमेंस प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब आरडीसीए (रेड) ने अपने नाम किया. रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जेके इंटरनेशनल स्कूल में खेला गया. फाइनल में आरडीसीए रेड और आरडीसीए येलो के बीच मुकाबला खेला गया. आरडीसीए येलो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 4 विकेट खोकर 221 रन बनाए. टीम कि ओर से मेघा ने शानदार 146 रनों की पारी खेली. वहीं रिधिमा ने 45 रनों का योगदान दिया. आरडीसीए रेड की ओर से सानिया और ईशा ने 1-1 विकेट लिए. दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरडीसीए रेड टीम ने 24.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 222 रन बनाकर चैंपियन बनी. विजेता टीम की ओर से वैभवी ने 89, अमीषा ने नाबाद 86 और ईशा ने 23 रनों की पारी खेली. आरडीसीए येलो की ओर से पल्लवी, आकांक्षा और खुशी ने 1-1 विकेट झटके.
इसे भी पढ़ें – तप रहा है झारखंड, पारा 40 पार फिर भी कल से खुल रहे स्कूल
इन खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार
प्रतियोगिता का आयोजन रांची में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया था. संघ के द्वारा कुल चार टीमों का गठन किया गया था. प्रतियोगिता राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेला गया. प्रतियोगिता में बेस्ट बैटर का पुरस्कार कुमारी मेघा को दिया गया. बेस्ट बॉलर का पुरस्कार रागिनी कुमारी, बेस्ट राइजिंग खिलाड़ी का पुरस्कार वैभवी सिंह को दिया गया. फाइनल मुकाबले में वूमेन ऑफ मैच का भी पुरस्कार वैभवी सिंह को दिया गया. विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार रांची जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजू शर्मा, उपाध्यक्ष विभूति भूषण अमर, सचिव शैलेन्द्र कुमार और कोषाध्यक्ष सौमित पटनायक के संयुक्त रूप से दिया. इस प्रतियोगिता के प्रायोजक विनय कर्ण,संजय दुबे, नंदजी पांडे और अजय कुकरैती थे. पुरस्कार वितरण समारोह में संघ कार्यकारी सदस्य चंचल भट्टाचार्य,रमेश सिंह, सहायक सचिव सुनील पाल,शंभू सिन्हा,माणिक घोष, नंदजी पांडेय अंजना दुबे, जय कुमार सिन्हा,पूर्व रणजी खिलाड़ी सुभाष चटर्जी,शबीर हुसैन, एस.के.पांडेय, सीमा सिंह,फराह मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – BREAKING : नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली…