Search

RDCA वीमेंस प्रीमियर लीगः RDCA ग्रीन ने RDCA येलो को हराया

Ranchi : आरडीसीए वीमेंस प्रीमियर लीग में बुधवार को आरडीसीए येलो और आरडीसीए ग्रीन के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में आरडीसीए ग्रीन ने आरडीसीए येलो को चार विकेट से हराया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आडीसीए येलो ने निर्धारित 25 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. टीम के लिए प्रियंश्री ने सर्वाधिक 39 व पल्लवी ने 38 रन का योगदान दिया. विपक्षी टीम के खुशबू व आरती ने एक-एक विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरडीसीए ग्रीन की टीम ने रीना की तबड़तोड़ 59 रन की पारी के बदौलत 24.2 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम के लिए आरती ने नाबाद 35 व प्रीति ने 23 का योगदान दिया. आरडीसीए येलो की रागिनी ने 34 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए. रीना को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसे भी पढ़ें - पलामू:">https://lagatar.in/huge-quantity-of-liquor-recovered-from-the-shop/">पलामू:

फास्ट फूड की दुकान से भारी मात्रा में शराब बरामद़
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp