और तालाबंदी का दिन रहा. एबीवीपी और छात्र आजसू के बैनर तले छात्रों ने पीजी कॉमर्स विभाग में ताला जड़ दिया. इसके बाद विवि प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना था कि री-एडमिशन फॉर्म की फोटोकॉपी बेची जा रही है. एक फोटोकॉपी फॉर्म का विवि 500 रुपए वसूल रहे हैं. वहीं फॉर्म जमा करने में अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है. एक वर्ष से क्लास नहीं चलने के बाद भी छात्रों से मेंटेनेंस, बिल्डिंग, बिजली समेत अन्य मद में शुल्क लिए जा रहे हैं, जिसका विरोध छात्रों ने किया. छात्रों के विरोध की सूचना मिलने के बाद बाद मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ. पीके वर्मा और रजिस्ट्रार डॉ. मुकुंद मेहता पहुंचे. प्रदर्शनकारी छात्रों से बात की. कहा कि वीसी अभी सिमडेगा में हैं. वीसी को आपलोगों की मांग से अवगत करा दिया जाएगा. छात्रों ने कहा कि दो दिनों समुचित निदान नहीं निकला, तो उग्र आंदोलन">https://lagatar.in/information-will-have-to-be-extracted-by-putting-finger-in-the-throat-of-the-officers-saryu/39223/">आंदोलन
के लिए विवि प्रशासन जिम्मेवार होगा. इसे भी पढ़ें : अधिकारियों">https://lagatar.in/information-will-have-to-be-extracted-by-putting-finger-in-the-throat-of-the-officers-saryu/39223/">अधिकारियों
के गले में उंगली डालकर सूचना निकालनी होगीः सरयू
आरयू छात्रों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं
एबीवीपी सदस्यों का कहना था कि पीजी के दो परीक्षाओं फर्स्ट और सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट आ गया है. संयुक्त सचिव अनिकेत ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि विवि प्रशासन छात्रों की समस्याओं के समाधान को लेकर कितना गंभीर है. मौके पर छात्रसंघ प्रेसिडेंट नीरज कुमार, सुशांत, आयुष, स्वर्णिम, ब्रजेश, सुनील, रुपाली, अनिशा, सौरव समेत अन्य थे.लाइब्रेरी खुली नहीं, फिर भी क्यों लिया शुल्क
छात्र आजसू के सदस्यों ने कहा कि पिछले एक वर्ष से यूनिवर्सिटी में क्लास, लाइब्रेरी, लैब खुले नहीं हैं. इसके बाद भी मैगजीन शुल्क, कॉलेज सिक्योरिटी शुल्क, यूनियन शुल्क के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं. सौरभ शर्मा, ओम वर्मा, अभिषेक, रोहित, अनुज ने कहा कि छात्रों से सिर्फ ट्यूशन फी ली जाए.डीएसपीएमयू : दीक्षांत में सभी छात्रों को शामिल करने की मांग
डीएसपीएमयू में एनएसयूआई सदस्यों ने दीक्षांत समारोह में उत्तीर्ण सभी बैच के छात्रों को शामिल करने की मांग को लेकर वीसी कक्ष में ताला जड़ दिया. इस क्रम में जमकर हंगामा किया. जनसेवक कुमार रोशन ने कहा कि पीजी 2018-20 बैच के छात्रों को दीक्षांत में शामिल किया जा रहा है. दो दिनों में पासआउट सभी छात्रों को शामिल करने की घोषणा नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. मौके पर महेश, रोहित, अनिकेत, पिया बर्मन, वसीम, नितेश समेत अन्य थे. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा:">https://lagatar.in/ramgarh-newborn-babys-body-found-in-patratu-police-station-area/39228/">जामताड़ा:पलास्थली खदान क्षेत्र से 20 टन अवैध कोयला जब्त
Leave a Comment