Search

जामताड़ा के सोनबाद में एक बूथ पर पंसस पद के लिए 29 मई को पुनर्मतदान

Jamtara : जामताड़ा (Jamtara)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=318163&action=edit">(Jamtara)

प्रखंड के बूथ संख्‍या 94 उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनबाद (पूर्वी भाग) पर पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 29 मई को पुनर्मतदान होगा. इस संबंध राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने आदेश के बाद जामताड़ा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने 28 मई को पुनर्मतदान की अधिसूचना जारी की है. दरअसल, जामताड़ा प्रखंड के बूथ संख्या 94 पर हुए चुनाव में पंचायत समिति सदस्य पद के मतपत्र की गलत छपाई हुई थी. मतपत्र में दो उम्‍मीदवारों पदोवती मरांडी और फूलकुमारी टुडू का नाम था, जो उस क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार नहीं थीं. यहां से चुनाव मैदान में डटे मीठू पहरू टुडू, अलादी हेम्ब्रम और बाबुराम हांसदा का नाम बैलेट पेपर पर दर्ज नहीं था. चुनाव के दिन बूथ पर पहुंचे मतदाता बैलेट पेपर मि‍लने के बाद असमंजस में पड़ गए और इस गड़बड़ी की सूचना प्रशासन वरीय पदाधिकारियों को दी. इस पर निर्वाचन आयोग ने त्‍वरित संज्ञान लेते हुए उक्‍त बूथ पर पंसस का चुनाव स्‍थ‍गित करने की घोषणा की थी. जामताड़ा डीसी ने कहा कि पुनर्मतदान की सारी तैयारी कर ली गई है. वोटिंग सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगी. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=318780&action=edit">जामताड़ा

: विवाहि‍ता की हत्‍या मामले में पति‍, ससुर समेत 4 दोषी करार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp