LagatarDesk : WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर हमेशा नये-नये फीचर्स लाता रहता है. ताकि यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके. अब WhatsApp ने रिएक्शन फीचर को रोलआउट किया है. यह इंस्टाग्राम के फीचर जैसा ही है. इसकी जानकारी WhatsApp पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर दी है. (रांची की बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
फिलहाल 6 इमोजी को WhatsApp ने किया है लॉन्च
जुकरबर्ग ने पोस्ट लिखा कि 5 मई 2022 से WhatsApp रिएक्शन फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है. WhatsApp की तरफ से शुरू में 6 इमोजी को लॉन्च किया गया है. इसमें थम्स-अप, दिल, हंसने, सरप्राइज, दुखी और थैंक्स वाले इमोजी शामिल हैं. हालांकि बाद में इसमें बाकी इमोजी को भी जोड़ा जायेगा. रिपोर्ट की मानें तो WhatsApp के फ्यूचर अपडेट में रिएक्शन फीचर में GIF और स्टिकर्स को भी ऐड किया सकता है.
इसे भी पढ़े : क्रिप्टो मार्केट में भूचाल, Bitcoin समेत अन्य करेंसी लाल निशान पर, Avalanche 13 फीसदी लुढ़का
इमोजी की मदद से अपनी फीलिंग शेयर कर पायेंगे यूजर्स
WhatsApp रिएक्शन फीचर की मदद से किसी भी चैट पर इमोजी की मदद से अपने एक्सप्रेशन को शेयर कर सकते हैं. आपको सामने वाले को टेक्स्ट मैसेज भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस तरह का फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पहले से मौजूद है. अब यह WhatsAppपर भी आ गया. किसी भी चैट परस रिएक्शन के लिए आपको चैट बॉक्स में जाकर इमोजी को सिलेक्ट नहीं करना होगा. यूजर्स केवल मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करके इमोजी से रिएक्शन दे पायेंगे.
इसे भी पढ़े : LIC IPO : इन्वेस्टर्स शनिवार-रविवार को भी लगा सकेंगे पैसा, एनएसई ने जारी किया नोटिफिकेशन
ऐसे कर सकेंगे रिएक्शन फीचर का इस्तेमाल
- सबसे पहले WhatsApp को अपडेट करे लें. एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और iOS यूजर्स एपल ऐप स्टोर से वॉट्सऐप को अपडेट कर सकते हैं.
- WhatsApp के जिस चैट को रिप्लाई करना चाहते हैं, वॉट्सऐप के उस चैट को ओपन करें.
- फिर उस चैट को प्रेस और होल्ड करें. इसके बाद एक पॉप-अप मैसेज आयेगा.
- इस मैसेज में कई तरह के इमोजी होंगे. इनमें से जिस इमोजी को रिप्लाई करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें.
- पॉप-अप मैसेज में कुल 6 इमोजी नजर आयेंगे.
- इसमें से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा. जिसका रिप्लाई मैसेज के नीचे दिखेगा.
साल 2018 से इस फीचर पर काम कर रही थी कंपनी
बता दें कि कंपनी WhatsApp रिएक्शन फीचर को 2018 से टेस्ट कर रही है. लेकिन स्टिकर रिएक्शन पर कंपनी ने पिछले साल से काम करना शुरू किया है. इस फीचर को पहले इमोजी, मैसेज और क्विक रिएक्शन कहा गया था. मालूम हो कि WhatsApp ने एक अपडेट और टीज किया है. इससे फाइल साइज लिमिट को बढ़ाने के बारे में कहा गया है. यूजर्स 2GB तक फाइल साइज को WhatsApp से भेज सकेंगे. इसके अलावा कंपनी WhatsApp Groups के लिए Communities फीचर पर भी काम कर रही है.
इसे भी पढ़े : एलन मस्क खुद बनेंगे ट्विटर के Temporary सीईओ! पराग अग्रवाल की होगी छुट्टी
Leave a Reply