Search

कृषि कानून वापस लेने पर फिल्मी सितारों की प्रतिक्रिया, तापसी, सोनू सहित अन्य ने पीएम मोदी के फैसले को सराहा

LagatarDesk :   पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 19 नवंबर को राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की. पीएम के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई एक्टर और एक्ट्रेस ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.

तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर खुशी की जाहिर

बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम मोदी के फैसले की सराहना की. तापसी पन्नू, हिमांशी खुराना और अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया पर खुशी और संतोष व्यक्त किया. तापसी पन्नू ने पीएम के एलान का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इस पर तापसी ने लिखा कि इसके साथ ही गुरुपरब दियां सब नूं वधाइयां.` https://twitter.com/taapsee/status/1461546915879739402

कंगना के पोस्ट करके जाहिर की नाराजगी और निराशा

कंगना ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर नाराजगी और निराशा जाहिर की. उन्होंने लिखा कि दुखद, शर्मनाक और गलत... अगर संसद में बैठी सरकार के बजाय गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें, तो यह भी एक जिहादी देश है... उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते हैं.` https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/Capture-11.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

हिमांशी खुराना ने किसानों को जीत की दी बधाई

हिमांशी खुराना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सभी किसानों को बधाई दी है. खुराना ने कहा कि “आखिरकार जीत आपकी है, सभी किसानों को बहुत-बहुत बधाई. गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व का एक बड़ा उपहार. गुरपुरब की शुभकामनाएं.”
https://www.instagram.com/p/CWcZTD6B4mB/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CWcZTD6B4mB/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana)

ऋचा , सोनू और श्रुति सेठ ने भी जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया

ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारत को अपने किसानों से सीखने की जरूरत है. सलाम. जीत गये आप! आप की जीत में सब की जीत है.`` वहीं सोनू सूद ने तीन कृषि कानून को वापस लेने को शानदार खबर बताया. सूद ने पीएम मोदी के फैसले की सराहना की. अभिनेत्री श्रुति सेठ ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि कई जानें चली गयीं. इतनी भारी कीमत. लेकिन किसानों को शांति से अपनी जमीन रखने पर गर्व है! जय किसान। जय हिंद (एसआईसी). https://twitter.com/RichaChadha/status/1461550556049076231

https://twitter.com/SonuSood/status/1461559914011131908

https://twitter.com/SethShruti/status/1461554162965958659

 

पीएम मोदी ने किसानों से घर वापस लौटने की अपील

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने संबोधन में कहा कि मैं देश वासियों के क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहना चाहता हूं कि हमारे प्रयास में कमी रही होगी कि हम उन्हें समझा नहीं पाये. आज गुरू नानक जी का पवित्र प्रकाश पर्व है. आज मैं आपको यह बताने आया हूं  कि हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है. इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे. मेरी किसानों से अपील है कि अपने घर लौटें, खेतों में लौटें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp