Search

भाजपा नेता पर संपत्ति कब्जाने का आरोप समेत हजारीबाग की 4 अहम खबरें पढ़ें एक साथ

  • शहर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता का परिवार काट रहा सरकारी दफ्तरों का चक्कर
  • पीड़ित महिला ने जिले से लेकर राज्य स्तर के अधिकारियों से लगाई गुहार
Hazaribagh : हजारीबाग के प्रतिष्ठित अधिवक्ता स्व. अरुण कुमार श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना बाबू के परिजन अपनी संपत्ति को बचाने के लिए इन दिनों पदाधिकारी के दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं. उनकी पत्नी शोभा श्रीवास्तव और बहू हेमा श्रीवास्तव ने भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद पर उनकी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने आनंदपुरी स्थित श्रीवास्तव कोठी में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि जिस जमीन को विकसित कर दुकान बनाकर किराए में दिया गया था और अब 10 साल बीत जाने के बाद दुकान खाली नहीं किया जा रहा है. अपनी जमीन को बचाने के लिए उन्होंने पुलिस महानिदेशक, अपर सचिव, स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन, हजारीबाग एसपी और डीसी सभी से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा है. उन्होंने बताया कि उनके आवेदन पर संज्ञान नहीं लेने पर वह काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि जिस संपत्ति को लेकर पिछले एक महीने से विवाद चल रहा है और मामला थाने तक पहुंचा है, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद और उनके परिवार के लोगों ने उस दुकान में फिर से काम लगा दिया है. ऐसे में उनकी मंशा स्पष्ट हो रही है कि वह जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं. पीड़िता शोभा श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. जिस एग्रीमेंट का प्रदीप प्रसाद जिक्र कर रहे हैं, वह रजिस्टर्ड भी नहीं है और न ही उसका नोटरी किया गया है. वह ₹20 के स्टांप पर एग्रीमेंट पेपर दिखा रहे हैं. वर्ष 2011 में जमीन पर दुकान बनाई. फिर किराए पर दुकान बनाने में प्रदीप प्रसाद और उनके पति स्व. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मिलकर खर्च किया था और आज वह खर्च पूरा हो चुका है. इस कारण उस दुकान को खाली करवाना चाहते हैं, ताकि जीवन यापन हो सके. उनका यह भी कहना है कि पति की मृत्यु के बाद आर्थिक स्थिति को देखते हुए परिवार के लोगों ने यह निर्णय लिया है कि उस पर घर बनाया जाए, ताकि कुछ पैसे की आमदनी हो सके. उनकी बहू हेमा श्रीवास्तव ने कहा कि वह लोग बैठ कर बात करना चाहते हैं, यह आपसी मामला है. इसमें दूसरे राजनेताओं की दखलदाजी नहीं होनी चाहिए. इसके बावजूद भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद अपनी दबंगई दिखा रहे हैं. उनका यह भी कहना कि वे लोग कानूनी प्रक्रिया से चल रहे हैं और एफआईआर दर्ज कराई गई है. अब कानून को अपना काम करना चाहिए. जिस तरह से फिर से कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कर दिया गया है, उसे रोकना भी चाहिए. पिछले दिनों प्रदीप प्रसाद ने भी प्रेस वार्ता करके कहा था कि जो आरोप लगाया गया, वह सारा निराधार है. किसी भी व्यक्ति और महिला के साथ न तो मारपीट की गई है और न ही दुर्व्यवहार किया गया है. अगर दुकान के मालिक बात करें, तो हम लोग भी तैयार हैं.

चौापारण में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

सेमीफाइनल और फाइनल मैच 22 जुलाई को

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/7-20.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> चौपारण प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में 62वें सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को बीईईओ राकेश कुमार और उमाकांत यादव ने किक मारकर किया. प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग के फाइनल मैच में प्लस टू उच्च विद्यालय टोइया विजेता एवं प्लस टू उच्च विद्यालय इंगुनिया उपविजेता रहे. वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चौपारण विजेता एवं प्लस टू उच्च विद्यालय इंगुलियां उपविजेता बनी. विजेता एवं उपविजेता टीम को बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने शिल्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्द्धन किया. वहीं अंडर-17 की छह टीमों का लीग मैच हुआ. इसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय वृन्दा, के.बी.एस.एस. प्लस टू उच्च विद्यालय चौपारण, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बारहमोरिया, प्लस टू उच्च विद्यालय इंगुनियां, प्लस टू उच्च विद्यालय दनुआ, प्लस टू उच्च विद्यालय टोइया के बीच खेला गया. शनिवार को उसका सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा. सभी आयुवर्ग के विजेता टीम जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिक्षक जनार्दन प्रसाद वर्मा, कमलेश कुमार कुमल, सुरेन्द्र कुमार दास, उमेश कुमार सिंह, जीतेन्द्र कुमार सिंह, बसंत कुमार दास, अजय कुमार यादव, रामलखन राम, गुलाब साव, गोपाल साव, राकेश कुमार, निशु सिंह, आरती कुमारी, किशन कुमार, दिलीप कुमार, यमुना प्रसाद, प्रदीप कुमार सिंह, भोला यादव, मो. आरिफ, मो. सईद, गिरधारी महतो, दीपक कुमार, यशवंत कुमार, पवन प्रसाद आदि की सराहनीय भूमिका रही.

बर्तन दुकान से डेढ़ लाख के सामान की चोरी

हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के ग्वालटोली मेन रोड स्थित बर्तन दुकान से गुरुवार की रात लगभग 2:00 बजे अज्ञात चोरों ने बर्तन समेत नगदी और लैपटॉप चुरा कर ले गए. यह दुकान कानी बाजार निवासी विनोद प्रसाद की है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि कांसे के बर्तन का थोक विक्रेता हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह वारदात लगभग 2:00 बजे रात की है. पहले ग्रिल का ताला काटा गया, फिर दुकान में घुसकर नगद समेत बर्तन व लैपटॉप भी उड़ा ले गए. घटना की जानकारी सदर थाना में आवेदन से दी गई है.

मॉडल विद्यालय बरही की प्रबंधन समिति का पुनर्गठन, रंजू देवी अध्यक्ष और संतोष बने उपाध्यक्ष

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/8-43.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बरही बीईईओ रामशरण दांगी के निर्देशानुसार प्रबंधन समिति के पुनर्गठन के लिए बुंडू स्थित नव निर्मित मॉडल विद्यालय के सभागार में आम सभा का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी सहित अभिभावक मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया विजय कुमार यादव और संचालन प्रधानाध्यापिका टुनटुन देवी ने किया. प्रधानाध्यापिका ने बैठक के उद्देश्यों को बताते हुए प्रबंधन समिति गठन का प्रस्ताव रखा. इसमें सर्वसम्मति से रंजू देवी को अध्यक्ष और संतोष कुमार यादव को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. वहीं किरण देवी, कौशल्या देवी, रेशमी देवी, सबीना परवीन, संजू देवी, मनोज कुमार राणा, परमेश्वर यादव, संतोष यादव, छोटन यादव और राजेश दांगी को प्रबंधन समिति का सदस्य मनोनीत किया गया. इसके साथ ही माता समिति का भी गठन किया गया. इसमें कौशल्या देवी, संजू देवी, सबीना परवीन, रेशमी देवी, किरण देवी और रंजू देवी को शामिल किया गया. वहीं कौशल्या देवी को संयोजिका और संजू देवी को सह संयोजिका के रूप में चयन किया गया. समिति में बतौर पदेन सदस्य प्रधानाध्यापिका, शिक्षक संजय कुमार यादव, करण राम, राजेंद्र प्रसाद सहित स्थानीय प्राधिकार मुखिया को शामिल किया गया. मौके पर सीताराम नायक, छोटकी यादव, रामसहाय यादव, संतोष गिरी, कैलाश यादव आदि सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे. मुखिया ने सभी नव चयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए विद्यालय को सुसंगठित और नियमित रूप से चलाने की बात कही. विद्यालय विकास में उन्होंने हरसंभव मदद करने की बात कही. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/jamshedpurs-bjp-leader-abhay-singh-has-been-granted-bail-by-high-court-he-is-in-jail-in-a-riot-case/">BREAKING

: जमशेदपुर के BJP नेता अभय सिंह समेत अन्य को हाईकोर्ट ने दी बेल, दंगा के केस में जेल में हैं बंद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp