बरही के जलमीनार से चोरी की थी सोलर प्लेट, बालूमाथ में पुलिस ने दबोचा
Latehar : वाहन जांच के दौरान बालूमाथ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने दो लोगों को एक पिकअप वैन से चोरी के 18 सोलर प्लेट व 20 प्लास्टिक पाइप ले जाते हुए पकड़ा है. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि सोलर प्लेट लदा एक पिकअप वैन मुरपा के रास्ते रांची की ओर जा रहा है. सूचना का सत्यापन करने के बाद एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा मुरपा पिकेट प्रभारी मनोज मुर्मू, पारसनाथ प्रसाद, बालूमाथ थाना के एएसआई संजय चौधरी व जवान शामिल थे. मांरगलोईया के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन जांच के क्रम में एक पिकअप वैन (जेएच 02 एएन- 4683) को रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देखते ही पिकअप वैन का ड्राइवर गाड़ी को खड़ा कर भागने लगा. वाहन में सवार अन्य चार लोग भी गाड़ी से उतरकर भागने लगे. पुलिस ने दो लोगों को खदेड़ कर पकड़ लिया. वहीं दो फरार हो गए. वाहन की तलाशी में 18 पीस सोलर प्लेट तथा सफेद रंग का 20 प्लास्टिक पाइप बरामद किया गया. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि उन्होंने बरही जलमीनार से इन सामानों की चोरी की थी. गिरफ्तार लोगों में प्रभु कुमार पत्थलगड़ा, चतरा व कोमल गंझू सिमरिया, चतरा का नाम शामिल है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में बालूमाथ थाना में कांड संख्या 104/2023 भादवि की धारा 379, 414 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रेस वार्ता में एसआई कैलाश बाड़ा, धीरज कुमार, कुबेर साव व नीतीश कुमार मौजूद थे.लातेहार : मुहर्रम को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
alt="" width="600" height="400" /> लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर जिला पुलिस के पदाधिकारी व जवानों ने सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ ग्राम में मुहर्रम पर्व को लेकर शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया. मार्च में पुलिस अवर निरीक्षक गौरव सिंह, राज रोशन सिन्हा, रोहित कुमार, देव आनंद कुमार, दिवाकर धोबी, शाहरुख, सहायक अवर निरीक्षक कुबेर प्रसाद देव के अलावा नावागढ़ पंचायत मुखिया प्रवेश उरांव व अन्य गणमान्य लोग शामिल थे. इस दौरान अवर निरीक्षक गौरव सिंह ने ग्रामीणों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा एवं उनकी भावनाओं को आहत करने वाले एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी. ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. सोशल मीडिया में किसी प्रकार की आपित्त एवं सांप्रदायिक सामग्री पोस्ट करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस हर आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
दो अगस्त को प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद होगा मतदान
alt="" width="600" height="400" /> लातेहार सदर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. पंचायत समिति सदस्य के पीठासीन पदाधिकारी शेखर कुमार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने बताय कि दो अगस्त को अनुमंडल कार्यालय में दोपहर एक बजे सदर प्रखंड के तरवाडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मतदान किया जायेगा. बता दें कि कि सदर प्रखंड में 23 पंचायत समिति सदस्य हैं. इनमें से 17 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का आवेदन दिया था. इन 17 सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख पर उनकी बातों को नहीं सुनने एवं उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की बात कही थी. पीठासीन पदाधिकारी को आवेदन दिये जाने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रमुख के कार्यालय में तालाबंदी कर दी है.
चंदवा में रंग-बिरंगे छोटकी चौकी ताजिया के साथ निकला मुहर्रम नवमी का जुलूस
alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" /> चंदवा प्रखंड के शुक्रवार बाजार, कामता बेलवाही, कुजरी, परशाही, बुधबाजार, तिलैयाटांड से ताजिया व निशान के साथ मुहर्रम नवमी का जुलूस निकाला गया. या हसन या हुसैन का नारा लगाते हुए शुक्र बाजार, कामता, कुजरी, बेलवाही से जुलूस हरैया मोड़ श्री राम चौक पर पहुंचा, जहां फतियाखानी किया गया. फिर परसाही और तिलैयाटांड का जुलूस रेलवे फाटक के पास मिलान किया गया. इसके बाद चंदवा बुधबाजार के जुलूस का मिलन किया गया. इसके बाद मेन रोड होते हुए इंदिरा गांधी चौक पर जुलूस में शामिल लोगों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. इसके बाद जुलूस अपने-अपने इमामबाड़ा चबूतरा शांतिपूर्वक लौट गया. जुलूस की अगुवाई लातेहार कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष बाबर खान कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चंदवा आपसी सौहार्द वातावरण के साथ मिलजुल कर भाईचारा का संदेश देते हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार को पांच आकर्षक ताजिया जुलूस निकलेगी. इसे भी पढ़ें : रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-transfer-posting-of-8-mvi/">रांचीः
8 एमवीआई की ट्रांसफर-पोस्टिंग [wpse_comments_template]
Leave a Comment