की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हाइवा से कुचलकर दो युवकों की मौत,16 घंटा जाम रहा रोड
बुधवार को पथरा-जपला पथ में बाइक सवार तीन युवकों को हाइवा ने कुचल दिया था. हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने जपला- पथरा मुख्य सड़क जाम कर बैठ गए. घंटों बाद भी जब कोई अधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचे तो ग्रामीण उग्र हो गए. पुलिस-प्रशासन के वाहन पर भीड़ ने पथराव कर दिया. इसके बाद कई वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. 16 घंटे के बाद वार्ता हुई और लोगों ने जाम हटाया. जाम के दौरान दर्जनों वाहन घंटों फंसे रहे. ग्रामीण मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा व घायल दोनों युवकों के समुचित इलाज करवाने की मांग पर अड़े थे.आरती व अजान को ध्यान में रखकर त्योहार मनाएं : मुमताज
alt="" width="600" height="400" /> नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराना बाजार लेस्लीगंज में मुहर्रम के अवसर पर इराकीया कमेटी के द्वारा पूर्व प्रत्याशी सह मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के पलामू जिला सरपस्त मुमताज अहमद खान को पगड़ी बांधकर एवं माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. मुहर्रम पर्व मौके पर उन्होंने कहा कि आस्था, श्रद्धा व उत्साह से त्यौहार मनाएं. प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन करें. आपसी सौहार्द और भाईचारगी से हमलोगों को मुहर्रम मनाना है. सभी धर्म जाति के लोगों का सम्मान करते हुए आरती और अजान को ध्यान में रहकर त्यौहार मनाएं.
हिंदू- मुस्लिम भाईयों के बीच सद्भाव बनाएं रखें भोले बाबा : मुमताज खान
इस अवसर पर मुमताज खान ने कहा कि हिंदू भाईयों की तपस्या का पवित्र श्रावण महीना चल रहा है. हिंदू- मुस्लिम भाई-बहनों का सद्भाव हमेशा भोले बाबा बनाए रखें. इस अवसर पर इराकिया कमेटी लेस्लीगंज हाफिजुर आलम, साजिद अनवर, तौकीर आलम, आकिब आलम, मोहम्मद नासीम आरिफ अंसारी, नकीस समीर, हामिद, फरहान हनी, फैजान, साकिब आदि उपस्थित थे.सीपीआईएम के युवा नेता सुभाष मुंडा की हत्या की भाकपा ने की निंदा
सीपीआईएम के युवा नेता सुभाष मुंडा की हत्या की भाकपा के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने निंदा की है. श्री तिवारी ने कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था चौपट हो चुकी है. राज्य में रोज - रोज हत्या, बलात्कार की घटनाएं घट रही है. राज्य में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है. राज्य के जनप्रतिनिधि, नेतृत्व करने वाले और पुलिस वाले भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. राज्य में कोयला, लोहा, बॉक्साइट, बालू, जमीन माफियाओं के द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है. रांची में जमीन माफिया हावी हैं. राजधानी में आईएएस आईपीएस से लेकर थानेदार तक जमीन के कारोबार में संलिप्त हैं. जिसका उदाहरण रांची के डीसी छवि रंजन हैं. जो सलाखों के पीछे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील करती है कि राज्य की विधि-व्यवस्था में सुधार लाएं. उन्होंने कहा कि झारखंड के राजधानी में जिस प्रकार से सुभाष मुंडा की हत्या की गई, वह राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. इसे पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-on-one-hand-the-slogan-of-khelo-india-on-the-other-hand-playgrounds-have-started-disappearing-from-the-city/">धनबाद: एक तरफ खेलो इंडिया का नारा, दूसरी तरफ शहर से गायब होने लगे है खेल के मैदान [wpse_comments_template]
Leave a Comment