Ranchi: धनबाद के धैया स्थित आमंत्रण कॉन्फ्रेंस हॉल में रविवार को झारखंड में लैक्रोस खेल को राज्य में बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड लैक्रोस संघ का गठन किया गया, और इसके संचालन के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता झारखंड ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एस.एम.हाशमी ने की, जबकि मौके पर धनबाद जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी उपस्थित थे. लैक्रोस एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी अधिकृत पत्र के माध्यम से हाशमी ने उपस्थित लोगों को इस खेल से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. कार्यसमिति में सर्वसम्मति से वैभव सिन्हा को अध्यक्ष बनाया गया जबकि वाशिम हाशमी को महासचिव तथा तारक नाथ दास कोषाध्यक्ष चुने गए. इसके अलावा एस.एम.हाशमी मुख्य संरक्षक, जुबैर आलम तथा प्रमोद कपूर संरक्षक बनाए गए. उपाध्यक्ष के पद पर पवन कुमार बरनवाल, सूरज प्रकाश लाल तथा चेतराम सिंगारी चुने गए. ----------------
झारखंड जीत कुने डो के तत्वावधान में कलर बेल्ट ग्रेडिंग संपन्न
Ranchi: रविवार को झारखंड जीत कुने डो के तत्वावधान में कलर बेल्ट ग्रेडिंग हटिया स्थित निफ्ट में संपन्न हुआ. बता दें जीत कुने डो कि प्रशिक्षण का मुख्य स्थल निफ़्ट है. इस कार्यक्रम में 103 बच्चों का बेल्ट टेस्ट संघ के अध्यक्ष गुलाम अब्दुल कादिर और महासचिव सिफु बिश्वजीत कर्माकर द्वारा लिया गया. इस मौके पर संस्था के अन्य पदाधिकारी एस के मित्रा और सहायक प्रशिक्षक के तौर पर नितेश कुमार, लखन उरांव,अश्फाक रविराज,आकाश कुमार मधु किसपोट्टा आदि उपस्थित थे. ---------------- रांचीः 32वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम पुणे रवाना
Ranchi: पुणे के बालवाड़ी में आयोजित 32 वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता के लिए झारखंड वुशु दल पुणे के लिए रवाना हुई. इस 44 सदस्यों वाले दल में दो मैनेजर और दो कोच शामिल हैं. बता दें की झारखंड के इन खिलाड़ियों का चयन राज्य वुशु प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर किया गया था. झारखंड दल में ये हैं शामिल
पुरुष खिलाड़ी निशांत तिरकी,रूपलाल महतो,सोमनाथ सिंह,प्रशांत गोराई, शशिकांत महतो,सूरज कुमार,अविनाश कोइरी,शुभम कुमार सिंह,अमन तिवारी,विनीत पवन,शिवम कुमार,सचिन कुमार झमुदा,राकेश उरांव,आकाश उरांव,विशाल गंझू,अंकित कुमार,आर्यन सिंह,अविनाश गंझू,भास्कर कुमार ठाकुर,प्रशांत कैबरता, बासुदेव टोप्पो,रोहित कुमार गंझू,मनीष मुंडा,साकिब अंसारी,जेठू गंझू शामिल हैं महिला खिलाड़ी सोनी मिंज,तारा कुमारीं,आस्था उरांव,श्रेया कुमारीं,पूर्णिमा लिंडा,संजना कुमारीं,तनुश्री, लक्ष्मी कुमारीं,डॉली कुमारीं, सबिता कुमारीं,मनोरमा कच्छप, पल्लवी गाड़ी,फूल कुमारीं बेदिया,तारा मुनी बाखला,कविता बेदिया, मैनेजर-शिवेंद्र दुबे,मनोज कुमार कोच: शैलेंद्र दुबे,दीपक गोप झारखण्ड वुशू दल की सफलता के लिए झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा,चंचल भटटाचार्य,डॉ कविता सिंह,मिथिलेश साहु, डॉ अंशु साहू,रज़ि अहमद,गोकुलानंद मिश्र,शशिकांत पांडे,आशीष गोप, आज़ाद पाठक,प्रतिमा कुमारीं,अमासी बरला, वाहिद अली,काजल किरण,रत्नेश गुप्ता ,उदय साहू,मनोज साहू ने अपनी शुभकामनाएं दी. ------------ झारखंड राज्यस्तरीय फुटबॉल रेफरी का फिटनेस टेस्ट एवं लिखित परीक्षा
Ranchi: झारखंड फुटबॉल संघ के निर्देशानुसार रेफरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल संघ लोहरदगा के तत्वावधान में रविवार को झारखंड के विभिन्न जिलों से आए 85 फुटबॉल रेफरी का फिटनेस टेस्ट एवं लिखित परीक्षा संपन्न हुआ. फिटनेस टेस्ट में 29 महिला एवं 14 पुरुष रेफरी सफल हुए. सफल हुए प्रतिभागियों का लिखित परीक्षा लिया गया. लिखित परीक्षा में जो सफल आएंगे उनका रिजल्ट ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के हेड ऑफ द रेफरी जेफए द्वारा भेजा जाएगा. उसके बाद झारखंड रेफरी बोर्ड द्वारा रेडियो का प्रैक्टिकल और मौखिक परीक्षा लिया जाएगा.बता दें कि 24 जून को सभी रेफरी और ऑब्जर्वर लोहरदगा पहुंच चुके थे. जहां खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया गया. रजिस्ट्रेशन के उपरांत परीक्षा से संबंधित हर पहलुओं पर परीक्षार्थी को अवगत कराया गया. इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ लोहरदगा के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सुखदेव भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे. जिन्हें झारखंड ऑफिस बोर्ड के चेयरमैन द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया. सुखदेव भगत ने कहा कि फुटबॉल आज पूरे दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेम है, और इस लोकप्रिय गेम का संचालन रेफरी के द्वारा किया जाता है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment