Search

खेल जगत की 4 खबरें एक साथ पढ़ें

हॉकी में रजत पदक जीत कर रांची लौटी झारखंड की टीम का स्वागत

Ranchi: 28 जून से 7 जुलाई 2023 तक राउरकेला में आयोजित 13वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड महिला हॉकी टीम फाइनल मैच में मध्यप्रदेश से 1-0 गोल से मात खाकर उपविजेता बनी. उपविजेता बनने के बाद शनिवार को झारखंड टीम के सभी सदस्य रांची पहुंचे. हॉकी झारखंड और झारखंड खेल विभाग द्वारा रेलवे स्टेशन में सभी खिलाड़ी को माला पहनकर और मिठाई खिलाकर शानदार स्वागत किया गया. इस मौके पर हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह,खेल विभाग के देवेंद्र सिंह, माइकल लाल,जयंत केरकेट्टा,प्रदीप सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. ---------------

रांचीः एक सप्ताह में जोहार खिलाड़ी पोर्टल पर कराएं सभी खिलाड़ियों का पंजीयन- सरोजनी लकड़ा

Ranchi: झारखंड खेल विभाग की निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा ने शनिवार को सभी जिला खेल पदाधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक में निदेशक द्वारा एक-एक कर सभी जिला खेल पदाधिकारियों से उनके जिले में गांव एवं प्रखण्ड स्तर पर सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के गठन की स्थिति एवं जोहार खिलाड़ी वेब पोर्टल पर खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की स्थिति की जानकारी ली. सभी जिला खेल पदाधिकारियों द्वारा इस संबंध में सकारात्मक पहल किये जाने की सूचना दी गई. निदेशक ने सभी जिला खेल पदाधिकारी को आदेश दिया कि एक सप्ताह के अंदर अपने ग्राम एवं प्रखंड स्तर पर सिद्धू कानू क्लब का गठन करें और अपने जिले में जितने भी आवासीय एवं डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्रों के खिलाड़ी हैं, उनका पंजीयन जोहार पोर्टल पर कराएं. बता दें कि शुभम संदेश ने 7 जुलाई के अंक में जोहर खिलाड़ी पोर्टल की स्थिति के बारे में खबर प्रकाशित की थी.

--------- खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा ने जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के फुटबॉल अकादमी और हाई परफोर्मेंस सेंटर का किया निरीक्षण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/333.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Ranchi: खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा ने जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्थित टाटा फुटबॉल अकादमी एवं हाई परफोर्मेंस सेंटर का निरीक्षण किया. नई खेल नीति के अनुसार, राज्य के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय अत्याधुनिक सुविधा, बेहतर आधारभूत संरचना, बेहतर खेल मैदान उपलब्ध कराने, खिलाड़ियों के ट्रेनिंग लोड, रिकवरी, इंजूरी की रिकवरी हेतु रेहबिलिटेशन सेंटर, आइस मशीन, खेल मैदान में बरमूडा घास आदि को लेकर जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स जमशेदपुर के टाटा फुटबॉल अकादमी सेंटर के बरमूडा ग्रास, रिहैब सेंटर, साइकोलॉजी सेंटर,आइस मशीन, टाटा फुटबॉल अकादमी द्वारा खिलाड़ियों को प्रदान किए जा रहे सुविधाओं का निरीक्षण किया. बता दें की रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम और खेल गांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में उच्च स्तरीय बरमूडा घास लगाना, स्पोर्ट्स साइंस सेंटर बनना प्रस्तावित है. इस अवसर पर टाटा स्टील के खेल हेड मुकुल चौधरी, खेल विभाग के तीरंदाजी कोच हेरेंद्र सिंह समेत टाटा स्टील के कई अधिकारी मौजूद थे. ------------

रांचीः 13वीं झारखंड तैराकी प्रतियोगिता की शुरुआत, टाटा स्टील ने जीते 21 गोल्ड

Ranchi: शनिवार से दो दिवसीय 13वीं जूनियर, सब जूनियर बालक/बालिका झारखंड तैराकी प्रतियोगिता मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एक्वेटिक स्टेडियम में शुरू हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि खेल सचिव मनोज कुमार ने किया. इस प्रतियोगिता में राज्यभर के 250 से ज्यादा तैराक भाग ले रहे हैं. उद्घाटन के अवसर पर गिरीश राठौर एवं अर्चित आनंद (उपाध्यक्ष) झारखंड ओलंपिक संघ ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा एवं समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झारखंड तैराकी संघ की अध्यक्ष बरखा सिन्हा होंगी.

शनिवार का रिजल्ट-

टाटा स्टील 21 गोल्ड 9 सिल्वर 10 ब्रांज रांची 13 गोल्ड 14 सिल्वर 10 ब्रांज हजारीबाग 4 गोल्ड 4 सिल्वर 6 ब्रांज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp