सीआरपीएफ ने मनाया 85वां स्थापना दिवस
Latehar: सीआरपीएफ का 85वां स्थापना दिवस जिला मुख्यालय के सीआरपीएफ 11वीं और 214वीं बटालियन मुख्यालय में मनाया गया. इस मौके पर पौधारोपण व खेलकूद प्रतियोगिताओं के अलावा कई कार्यक्रम किये गए. कीनामाड़ स्थित सीआरपीएफ के 11 वीं बटालियन मुख्यालय में कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ न सिर्फ दुश्मनों से मुकाबला करती है वरन अपने सामाजिक दायित्वों का भी निवर्हन करती है. वहीं सीआरपीएफ के डालडा फैक्ट्री स्थित 214 वीं बटालियन में भी सीआरपीएफ का 85वां स्थापना दिवस मनाया गया. द्वितीय कमांडेंट अभिनव आनन्द ने कहा कि भारत की सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारतीय सेना के कंधों पर है. लेकिन देश की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ के पास है. यह सबसे पुराना केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल है. साल 1939 में क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के रूप में गठित किया गया था. आजादी के बाद 28 दिसंबर 1949 को क्राउन रिप्रेजेन्टेटिव पुलिस को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के रूप में परिवर्तित किया गया. दोनों कार्यक्रमों में सीआरपीएफ के शहीद अधिकारी व जवानों को श्रद्धाजंलि दी गयी. ------------- लातेहार में जमीन घोटाले का पर्दाफाश होकर रहेगा - बंधु
Latehar: लातेहार के उदयपुरा के कार्यक्रम से वापस रांची लौटने के क्रम में गुरुवार को पूर्व मंत्री और राज्य समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की थोड़ी देर चंदवा में रूके. वे पथ निर्माण विभाग विश्रामागार चंदवा में रुके थे. पत्रकारों से बात करते हुए बंधु ने जमीन घोटाले पर कहा कि,वैसे तो पूरे झारखंड लेकिन विशेष रूप से लातेहार में आदिवासियों की जमीन को किसी भी हाल में लुटने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि लातेहार में जमीन से जुड़ी अनेक तरह की विकट और गंभीर समस्या के समाधान की जिम्मेदारी प्रशासन की है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अनेक संबंधित अधिकारी न केवल उन समस्याओं को और भी अधिक उलझा रहे हैं या फिर अपनी मनमानी कर रहे हैं. बल्कि वे अधिकारी, सरकार को भी गुमराह कर रहे हैं. तिर्की ने जोर देकर कहा कि आदिवासी न केवल अपनी लड़ाई को स्वयं लड़ेंगे बल्कि हर हाल में जीतेंगे भी. उन्होंने मांग रखी गी 2019 के कैबिनेट निर्णय के तहत लातेहार में जमीन का सर्वे कराया जाये. -------------- खाद्य सुरक्षा आयोग ने की जनसुनवाई
Latehar: परिसदन भवन सभागार में झारखंड राज्य खाद्य आयोग रांची के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित जन वितरण व पीएम पोषण (मध्याह्न भोजन) से जुड़े विषयों पर आम लोगों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को जनसुनवाई में रखा. मनिका प्रखंड के राशन डीलर सुनील सिंह के द्वारा राशन का वितरण समय पर नहीं करने एवं पूर्व में कुछ माह के राशन का गबन करने की शिकायत की गयी. इस पर अध्यक्ष ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को राशन डीलर के विरुद्ध खाद्यान्न रिकवरी करने एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और खाद्य सुरक्षा भत्ता प्रावधान के अनुसार सवा गुना राशन लाभुकों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. राजकीय उच्च विद्यालय, बरियातू में मध्याह्न भोजन में पिछले एक साल से अंडा नही बंटने की शिकायत सामने आयी. इस पर अध्यक्ष ने मामले की जांच कर शपथ पत्र उपस्थापित करने का निर्देश डीएसई को दिया. जनसुनवाई में राशन कार्ड बनवाने समेत अन्य 50 से भी अधिक मामले लाये गये. जन सुनवाई आयोग की सदस्य शबनम परवीन, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी शेखर कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु रवि, जिला शिक्षा अधीक्षक कविता खलखो आदि उपिस्थत थे. -------------- हक व अधिकार के लिए आगे आना होगा: बंधु तिर्की
लातेहार: राज्य के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि आदिवासियों को अपने हक एवं अधिकार के लिए आगे आना होगा. कहा कि हमें अपने जल जंगल व जमीन को बचाने का संकल्प लेना होगा. जिस प्रकार हम लोगों ने लड़ कर झारखंड को लिया है, उसी प्रकार लड़ कर अपना हक लेगें. तिर्की गुरूवार को सदर प्रखंड के उदयपुरा फुटबॉल मैदान में आदिवासी सामाजिक सभा को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलेश्वर उरांव ने की. उन्होने कहा कि जगलदगा स्थित एनएच-39 सड़क किनारे आदिवासियों की जमीन को लूटा जा रहा है. इसे बरदास्त नहीं किया जायेगा. आदिवासियों को परेशान करना बंद करें, नहीं तो आदिवासी अपने हक की लड़ाई लड़ना जानते हैं. उन्होंने आगे कहा कि लातेहार में टाना भगतों को गलत केस में फंसा कर जेल में डाला गया है.सरकार उनके केस को वापस लें. उन्होंने कहा कि लातेहार में जल, जंगल, जमीन की लड़ाई को लेकर 15 सितंबर को कुंदरी जतरा मैदान में सभा का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने कहा कि जल, जंगल, जमीन लूटने वाले से बचना होगा. तुलेश्वर उरांव ने कहा कि लातेहार जिले में मिनी सर्वे होना जरूरी है.सभा को जयराम उरांव, साजन कुमार, सुरेंद्र उरांव, जीतू उरांव, शिव दयालु उरांव, राजेश उरांव आदि ने भी संबोधित किया. इससे पहले उदयूपरा मोड़ पर श्री तिर्की का भव्य स्वागत किया गया. ---------------- ओबीसी का आरक्षण शून्य होने पर विधानसभा के समक्ष होगा प्रदर्शन
Latehar: राज्य के सात जिलों में ओबीसी का आरक्षण शून्य कर दिये जाने के विरोध में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान नये विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा. इसमें लातेहार से ओबीसी के सैकड़ों सदस्य भाग लेगें. इस आशय की जानकारी राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के लातेहार जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा के लिए जो वैकेंसी निकाली जा रही है, उसमें ओबीसी को आरक्षण का हक नहीं मिल रहा है. राज्य सरकार धड़ाधड़ नियुक्तियां निकाल रही है. लेकिन ओबीसी समुदाय के छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. प्रखंड अध्यक्ष हीरा यादव ने कहा कि सरकार हमारी बातें नहीं सुनती है, तो हम लोग आंदोलन को गांव- गांव तक पहुंचाएंगे. मौके पर आशीष गुप्ता, भुपेन्द्र चन्द्रवंशी, सुरेन्द यादव, सुजीत यादव व विरेंद्र प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment