अज्ञात वाहन ने खैरा मांझी द्वार को किया क्षतिग्रस्त, कांग्रेसियों ने की सड़क जाम
Ramgarh : मेन रोड पतरातू स्थित खैरा मांझी द्वार को अज्ञात वाहन ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसको लेकर कांग्रेसियों ने खैरा मांझी चौक के पास शनिवार को सड़क जाम कर दिया. जिससे कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. ज्ञात हो कि झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी सह बड़कागांव विधानसभा के प्रथम विधायक स्व. खैरा मांझी की याद को ताजा रखने व उनके मान-सम्मान को लेकर खैरा मांझी द्वार का निर्माण कराया था. जिसे बीती रात्रि किसी अज्ञात वाहन द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. एसडीपीओ पतरातू के हस्तक्षेप के बाद वार्ता और खैरा मांझी द्वार पुनः बनाने के सकारात्मक आश्वसन के बाद जाम को हटा लिया गया. खैरा मांझी द्वारा बनाने को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू, पतरातू बीडीओ एवं सीओ पतरातू के माध्यम से पीवीयूएन के महाप्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि 15 दिनों के अंदर स्व. खैरा मांझी द्वार को स्थापित करने में कोई पहल नहीं की गई तो ग्रामीण व जनप्रतिनिधि आंदोलन को बाध्य होंगे.
दैनिक अखबार के छायाकार की सड़क दुर्घटना में मौत, शोक
रांची से प्रकाशित दैनिक अखबार के छायाकार प्रदीप कुमार का शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. इसी को लेकर चितरपुर में रजरप्पा कोयलांचल के पत्रकारों द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कुमार व राजेश पांडेय ने कहा कि वे काफी मृदुभाषी भाषी और सरल स्वभाव के इंसान थे. पत्रकारिता में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उनके निधन से पत्रकारिता जगत को काफी अपूरणीय क्षति हुई है. शोक व्यक्त करने वालों में फिरोज आलम, मोतिउल्लाह, मनोहर लहेरी, शिवशंकर तिवारी, निरंजन महतो, कृष्णा करमाली, तारकेश्वर महतो, प्रिंस वर्मा, संजय नायक, मनोज झा, शंकर पोद्दार, मनोज महतो, विवेक लहेरी, सौरभ वर्मा, प्रभाकर दुबे, बिजय चंद्रा, मो. फिरोज आदि शामिल थे.
पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने जताया शोक
हजारीबाग पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव विष्णु कुमार ने रामगढ़ के वरिष्ट हिंदी दैनिक अखबार के छायाकार प्रदीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. नेताओं ने कहा कि प्रदीप एक हंसमुख मिलनसार और ईमानदार पत्रकार के रूप में वर्षों से कार्य कर रहे थे.
संत निरंकारी मंडल भुरकुंडा शाखा ने किया सत्संग का आयोजन
संत निरंकारी मंडल भुरकुंडा शाखा के तत्वावधान में शनिवार को खुला सत्संग का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय प्रचारक इन्द्र प्रकाश एवं संचालन शाखा मुखी अशोक कुमार चौहान ने किया. सत्संग में उपस्थित भक्तों ने अपने सुंदर भाव एवं भजनों से निरंकारी प्रभु परमात्मा का रूशो गान किया. मौके पर केंद्रीय प्रचारक इन्द्र प्रकाश ने बाह्यज्ञान पर चर्चा करते हुए कहा कि जो इस निरंकारी प्रभु परमात्मा के साथ नाता जोड़ते हैं वो सभी कष्टों से मुक्त हो जाते हैं. सत्संग के बाद लंगर का आयोजन हुआ. जिसमें दर्जनों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
भुरकुंडा के राज अंसारी ने इलाज के लिए क्षेत्रवासियों से लगाई मदद की गुहार
बिरसा चैक भुरकुंडा निवासी राज अंसारी ने अपने इलाज के लिए भुरकुंडा कोयलांचल वासियों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. राज अंसारी के लीवर में इंफेक्शन हो गया है. डाॅक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए मुंबई जाने की सलाह देते हुए रेफर किया है. मालूम हो कि राज अंसारी अपने बूढ़े माता-पिता का एकलौता सहारा है, जो भुरकुंडा में दिहाड़ी मजदूरी का काम करके अपने परिवार का जीवीकोपार्जन चलाता है. गरीबी व आर्थिकी तंगी के कारण वह मुंबई में अपना इलाज कराने में असमर्थ है.
एंगलाइज विद्यालय में वैश्विक पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई कार्यक्रम
बिरसा चौक भुरकुंडा स्थित एला एंगलाइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को वैश्विक पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. साथ ही बच्चों के बीच फैन्सी ड्रेस, नाटक एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. इस दौरान केजी कक्षा के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से बताया कि वृक्ष हमारे लिए क्यों जरूरी है. वहीं पहली कक्षा के बच्चों वृक्ष बनकर बताया कि हमें वृक्ष क्यों लगाना चाहिए. कक्षा नवम से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने शाकाहारी मनुष्य एवं मांसाहारी मनुष्य विषय पर वाद-विवाद के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जबकि दूसरी से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने पर्यावरण विषय पर आकर्षक चित्र बनाकर ग्लोबल वार्मिंग और अन्य पर्यावरणीय समस्याओं से किस प्रकार निजात पाया जा सकता है की महत्वपूर्ण जानकारी दी. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने लघु नाटिका की प्रस्तुति से सबों का मन मोहा लिया. साथ ही बच्चों ने यह बताने का सफल प्रयास किया कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारा दायित्व है. हमें हर हाल में अपने पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : चिल्लाते रह गए रैयत, मकानों पर चला बुलडोजर, अधिकारी बोले- हम मजबूर हैं