Ranchi : झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में आंकड़ों का खेल सामने आया है. योजना एक है, विभाग तीन हैं लेकिन तीनों के आंकड़े अलग-अलग हैं. केंद्र का डाटा अलग, राज्य का अलग और निदेशालय का उक्त दोनों से अलग. केंद्र सरकार की वेबसाइट कहती है कि योजना के तहत झारखंड में 2015 से 2023 तक कुल 229516 आवास स्वीकृत हुए हैं. झारखंड के नगर विकास विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, 215242 आवास स्वीकृत हुए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन युवाओं एवं बेरोजगारों को रोजगार को लेकर बेहद गंभीर हैं. वह लगातार अधिकारियों को इस संंबंध में लगातार निर्देश देते आ रहे हैं. एक दिन पूर्व ही सीएम ने सारथी योजना का शुभारंभ इसी उद्देश्य से किया था. लेकिन सीएम की रोजगार संबंधी मुहिम को विभागीय अधिकारी पलीता लगा रहे हैं. मामला महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से जुड़ा है. झारखंड में उक्त योजना मानव संसाधन की कमी से जूझ रही है. राज्य में मनरेगा कर्मियों के कुल 1419 पद रिक्त हैं. खूंटी के आदिवासी बहुल मारंगहादा थानांतर्गत कांडे तुबिद में एक युवा किसान को हथियारबंद बदमाशों ने गोलियों से भून डाला. मृतक की पहचान गांव निवासी चमरा मुंडा (25 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना शनिवार देर शाम उसके घर के पास ही हुई. अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ छह गोलियां चलाईं. गंभीर रूप से घायलावस्था में परिजन उसे खूंटी स्थित सदर अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची स्थित रिम्स के लिए रेफर कर दिया गया. रांची पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय में 65 लाख की लागत से बने परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के नए भवन की दीवारों पर दरार उभर आया है. बड़ी बात यह है कि स्कूल भवन को बने अभी एक साल भी नहीं हुए हैं. पूर्व में स्कूल भवन निर्माण के दौरान घटिया सामग्रियों के इस्तेमाल को लेकर ग्रामीणों ने बवाल खड़ा किया था.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/1-53.jpg"
alt="" width="1028" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/2-51.jpg"
alt="" width="1028" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/3-48.jpg"
alt="" width="1028" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/4-43.jpg"
alt="" width="1028" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/5-37.jpg"
alt="" width="1028" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/6-40.jpg"
alt="" width="1028" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/7-24.jpg"
alt="" width="1028" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/8-49.jpg"
alt="" width="1028" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/9-24.jpg"
alt="" width="1600" height="1256" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment