Search

हजारीबाग की पांच खबरें एक साथ पढ़ें

बंद हो गयी फैक्ट्री मामले से पल्ला झाड रहे त्रिवेणी के पदाधिकारी

Hazaribagh : बडकागांव में कार्यरत त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर मनमानी और दबंगई  का आरोप लगा है. मामले से सम्बंधित महिलाओं ने शुक्रवार को उपायुक्त के जनता दरबार में गुहार भी लगाई थी. महिलाओं ने कम्पनी पर बगैर नोटिस दिए फैक्ट्री बंद करने का आरोप लगाया था. बडकागांव में त्रिवेणी  सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने सीएसआर फंड से टेक्सटाइल फैक्ट्री लगाया था, जिसमें पिछले 3 वर्षों से  200 से अधिक खनन क्षेत्र से प्रभावित महिलाएं कार्य करती थी. इस फैक्ट्री से उन्हें रोजी रोटी नसीब हो रही थी. जिनकी जमीन खनन क्षेत्र में अधिग्रहित कर ली गयी थी. यहां कार्य कर रही महिलाओं ने मैनेजमेंट को कई बार वेतन बढाने को लेकर आवेदन दिया था, लेकिन हर बार उन्हें अस्वासन ही मिलता था. फिर अचानक इस फैक्ट्री को ही बंद करने के निर्णय से यहां कार्य कर रही 200 से अधिक महिलाएं बेरोजगार हो गईं. त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने महिलाओं को बताया था इस फैक्ट्री का निर्माण कम्पनी के सीएसआर फंड से किया गया है, और इसलिए यहां फंड का आभाव नहीं रहेगा. महिलाओं ने कहा कि जब फैक्ट्री को फंड का अभाव ही नहीं है तो फिर इसे क्यूं बंद कर दिया गया, या इसका निर्माण केवल इसलिए किया गया था की ग्रामीण खनन क्षेत्र में विस्थापन को लेकर कोई मुद्दा नहीं उठायें और खनन निर्बाध होता रहे. अब जब खनन प्रारंभ और सुचारू रूप से होने लगा तो फैक्ट्री की उपयोगिता नहीं रही, इसलिए इसे बंद कर दिया गया. जहां तक सीएसआर सम्बन्धी जानकारी देने का सवाल है तो जिले में 24 जुलाई 2023 को एक बैठक की गयी थी. जिसमें जिले में कार्यरत 8 कम्पनियों ने सी एस आर सम्बन्धी जानकारी दी, लेकिन आरोप है कि यहां भी त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने कोई जानकारी समर्पित नहीं की. फिलहाल कम्पनी को झील परिसर में बास्केटबॉल कोर्ट और फ्लाईंग इगल के निर्माण के लिए जिला प्रशासन से निर्देश मिला है. फैक्ट्री मामले पर त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी सत्यप्रकाश ने गैर जिम्मेदाराना बयान है. सत्यप्रकाश ने कहा, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं मैनेजमेंट से पूछ कर बताता हूं कि फैक्ट्री किन कारणों से बंद हुई है. फिलहाल मैं टूर पर हूं लेकिन थोड़ी देर में मामले की जानकारी ले कर बताता हूं. हकीकत यह है कि सत्यप्रकाश खुद मैनेजमेंट में ऊंची पोस्ट पर कार्यरत हैं और इस फैक्ट्री का मामला पिछले तीन महीने से चल रहा है, इसलिए यह कहना की उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, मामले को टालने जैसा है. -----------------

बड़कागांव अंचलाधिकारी के पदस्थापन को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन

Hazaribagh: बड़कागांव जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा ने शनिवार को बड़कगांव अंचल में सीओ के पदस्थापना को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में गैरमजरूआ जमीन की रसीद निर्गत करने एवं बड़कागांव अंचल में कार्यरत लंबे समय से पदाधिकारियों को हटाने की भी मांग की गई है. --------------- [caption id="attachment_734742" align="alignnone" width="1042"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/DC-1.jpg"

alt="" width="1042" height="578" /> तस्वीर- हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय (फाइल)[/caption]

खास महाल जमीन पर अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण संबंधी मामले पर जिला प्रशासन गंभीर

Hazaribagh: जिलान्तर्गत खास महाल भूमि से संबंधित लीज भूमि का नवीकरण, नामान्तरण, हस्तानान्तरण आदि कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है. इसके साथ-साथ खास महाल पुनग्रहित सरकारी भूमि का संरक्षण पर भी प्रशासन गंभीर है. उपायुक्त नैंसी सहाय ने आदेश जारी कर निर्देश देते हुए कहा है कि विभिन्न श्रोतों से ज्यादातर मामले खास महाल जमीन पर अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण किये जाने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही है. साथ ही कुछ मामलों में लीजधारियों,पूर्व लीजधारियों की अनुपस्थिति में वैध दस्तावेज के नहीं रहने के बावजूद भी गैर-लीजधारियों द्वारा भूमि पर अवैध निर्माण किये जाने की जानकारी निरंतर प्राप्त हो रही है. उक्त परिप्रेक्ष्य में खास महाल पुनग्रहित सरकारी भूमि का संरक्षण और लीज पर धारित भूमि पर अवैध कब्जा और निर्माण को रोके जाने के निर्देश उपायुक्त ने दिए है. साथ ही उपायुक्त ने जांच कमिटी गठित कर उक्त मामले की जांच रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. -------------- [caption id="attachment_734740" align="alignnone" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/AMBA.jpg"

alt="" width="1280" height="959" /> विधायक अंबा प्रसाद ने की कई विकास योजनाओं की शुरूआत[/caption]

विधायक अंबा प्रसाद ने की कई विकास योजनाओं की शुरूआत

keredari : स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के बारियातू पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में विधायक मद की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान ग्राम बारियातू में बड़का तालाब में छठ घाट के निर्माण कार्य का उद्घाटन, पांडेपुरा कला में शिव मंदिर के बगल में चबूतरा एवं गार्डवाल निर्माण, ग्राम देवरिया कला के ही प्राथमिक विद्यालय में चारदीवारी निर्माण, देवरिया कला में अब्दुल मनान के घर से मोहम्मद अली के घर तक ईंट सोलिंग पीसीसी पथ, ग्राम बरियातू में बुधन साहू के घर से बर पेड़ तक पीसीसी निर्माण, ग्राम बारियातू में परदीप गोसाई के घर से कर्बला तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. बारियातू पंचायत में आयोजित शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक अंबा प्रसाद को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. वहीं राजा बागी क्या समीप से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने विधायक अंबा प्रसाद किया गोवा में ढोल बाजे के शोर के साथ स्वागत किया एवं कई मोटरसाइकिल विधायक की अगवानी में चल रहे थे. पंचायत में योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन के मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य तेजी से किये जा रहे हैं लाखों की योजना संचालित की जा रही है. मौके पर मुख्य रूप से 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन राम, बारियातू पंचायत की मुखिया नीतू कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, मिडीया प्रभारी मनोज सिंह, पंचायत समिति सदस्य जागेश्वर साव, मंडल अध्यक्ष सलामत अंसारी, मंडल अध्यक्ष दक्षिणी चंदन कुमार गुप्ता, दिलदार अंसारी, उमेश कुमार साव, मोहम्मद अजीज अंसारी, सरोज कुमार भुईयां, मोहम्मद इसराइल,  गांधौरी साव, अशोक राज, मोहम्मद वाहिद, गोवर्धन साव, विकास कुमार, बृजेश कुमार, मनोज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. -------------

अविनाश प्रियदर्शी पीजी डिप्लोमा इन योगा के टॉपर

Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पीजी डिप्लोमा इन योगा सत्र 2022-2023 का परीक्षा परिणाम शनिवार को प्रकाशित कर दिया गया. इसमें अविनाश प्रियदर्शी ने 800 में से 652 अंक लाकर टॉप किया है. अविनाश को विभिन्न विषयों में से क्रियात्मक आसन में 80 अंक और प्रायोगिक सत्कर्म में 84 अंक मिले. योग विभाग के निदेशक डॉ. अमित कुमार सिंह ने अविनाश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं, द्वितीय स्थान पर प्रियंका रहीं. पीजी डिप्लोमा की फाइनल परीक्षा में कुल 32 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. विभाग के निदेशक ने कहा कि पीजी डिप्लोमा इन योगा सत्र 2023-24 के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है, जो कि 31 अगस्त तक चलेगी. [wpse_comments_template]            

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp