Search

पिपरवार की चार अहम खबरें पढ़ें एक साथ

पिपरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष ने सीएचपी पीओ से की मुलाकात

विस्थापित युवाओं को रोजगार देने सहित खेल सामग्री उपलब्ध कराने पर चर्चा

Piparwar : सीसीएल पिपरवार क्षेत्र में विस्थापित युवाओं को रोजगार दिलाने एवं खेल सामग्री उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पिपरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीसीएल सीएचपी/सीपीपी  के परियोजना पदाधिकारी धनंजय कुमार से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान परियोजना पदाधिकारी धनंजय कुमार ने भाजपा नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि पिपरवार में 20 मेगावाट सोलर पावर प्लांट का निर्माण अंतिम पायदान पर है. इसे पूर्ण होने के साथ ही विस्थापित युवाओं को योग्यता के आधार पर अनुबंधित किया जा सकता है. साथ ही सोलर पावर प्लांट में 75 प्रतिशत स्थानीय विस्थापित युवाओं को रोजगार के माध्यम से जोड़ा जाएगा. मौके पर परियोजना पदाधिकारी धनंजय कुमार, आनंद सिंह, संजीव कुमार मिश्रा, उदय शर्मा, संजय कुमार भोक्ता, अमन कुमार,  राजकुमार, पंकज कुमार भोक्ता, कृष्णा पासवान, बिक्रम गंझू अन्य मौजूद थे.

मुहर्रम के तीजा पर राय मदरसा में जलसा का आयोजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/3-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सीसीएल पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के मदरसा गौसिया रिजविया राय के प्रांगण में मुहर्रम के तीजा के मौके पर जलसा का आयोजन किया गया. जलसा की शुरुआत मौलाना सिराजुद्दीन के द्वारा कुरान पाक की तिलावत के साथ की गई. जिसके बाद बाहर से आये हुए उलेमा मौलाना एवं नातखां के द्वारा एक से बढ़कर एक तकरीर और नात प्रस्तुत किये गये. जिसे उपस्थित लोगों ने खूब पसंद किया. कार्यक्रम में इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया. साथ ही उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया. अंत में इमाम हुसैन की याद में फातिहा का आयोजन किया गया, जिसके बाद क्षेत्र और राज्य की अमन-चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई. इस मौके पर हाफिज आलमगीर आलम, मौलाना रियाजउद्दीन, जुल्फिकार अली, जहीर अंसारी, इरफान आलम, राजू खान, मोहम्मद गोल्डन, पप्पू खान, सादिक अंसारी, मोहम्मद हुसैन, महताब आलम, गुलाम अली, शाहनवाज आलम, नसीम अंसारी, राजा अख्तर, मोहम्मद दिलशाद, गुलाम अशरफ, मिस्टर, कमरुद्दीन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने बचरा में महिला जिम का किया उद्घाटन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/4-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के बचरा स्टेशन रोड में मंगलवार को हेल्दी लाईफ वुमेंश फिटनेश सेन्टर (महिला जिम) का उदघाटन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सह बचरा उतरी पंचायत की मुखिया गुंजन कुमारी सिंह उपस्थित थी. कांग्रेस प्रदेश महिला अध्यक्ष गुंजन कुमारी सिंह ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर जिम का उद्घाटन किया. इस मौके पर गुंजन सिंह ने कहा कि वर्तमान के इस दौर में स्वस्थ शरीर का होना बहुत जरूरी है. स्वस्थ शरीर के लिए योगा और जिम करना अति आवश्यक है. बचरा में महिला जिम के खुल जाने से यहां की महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा. वहीं जिम संचालिका मुन मुखर्जी ने कहा कि कोयलांचल की महिलाओं को बेहतर सुविधा देने के लिए जिम में सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी. यहां पर महिला प्रशिक्षकों के द्वारा जिम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुबह 5 से 8 बजे और शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक जिम का संचालन किया जाएगा. इस मौके पर गुंजन कुमारी सिंह, मून मुखर्जी, गौरी सिकंदर, शुभरा बनर्जी, रीता चौहान, विशाल गुप्ता, शकंर मुखर्जी, गंगा राम, किशन सिंह, धर्मेंद्र साव, डेगन प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे.

बेती से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/5-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बेती पंचायत से सैंकड़ों श्रद्धालु का जत्था माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू रवाना हुआ. जानकारी के अनुसार बेती पंचायत के करीब 150 की संख्या में श्रद्धालु खलारी रेलवे स्टेशन से जम्मू वैष्णो देवी कटरा के लिए रवाना हुए. इस दौरान सभी ने सांचे दरबार की जय का जयकारा भी लगाया. श्रद्धालुओं ने कहा कि माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद क्षेत्र और राज्य की खुशहाली की कामना की जाएगी. यात्रा पर जाने वालों में मुख्य रूप से सिकेंद्र प्रजापति, जयराम भुइयां, संतोष केशरी, खजांची प्रजापति, कार्तिक राम, मनोज पासवान, बैजनाथ प्रजापति, तूफान भुईयां, सुरेंद्र पासवान, नितेश प्रजापति, सूरज प्रजापति, राजेश पासवान, रामजी केशरी, राहुल केशरी, मन्नू केशरी, पवन केशरी, बलेशर गंझू, नीरज केशरी, भुनेश्वर गंझू, योगेंद्र प्रजापति सहित अन्य श्रद्धालु भक्तों का नाम शामिल है. इसे भी पढ़ें : विष्णु">https://lagatar.in/vishnu-aggarwal-and-chhavi-ranjan-used-to-talk-through-whatsapp-and-facetime-confidential-documents-were-also-transacted/">विष्णु

अग्रवाल व छवि रंजन व्हाट्सप और फेसटाइम के जरिए करते थे बात, गोपनीय दस्तावेजों का भी होता था लेनदेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp