उपायुक्त ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
Koderma: उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में नगर परिषद झुमरी तिलैया, नगर पंचायत कोडरमा/ डोमचांच में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक हुई. उपायुक्त ने नगर परिषद झुमरी तिलैया, नगर पंचायत कोडरमा/ डोमचांच में संचालित योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई, पीएम स्वनिधि योजना समेत कई योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान नगर परिषद झुमरी तिलैया, नगर पंचायत कोडरमा/ डोमचांच के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शहर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये. उन्होंने यह भी कहा कि अपनी टीम के माध्यम से नियमित रूप से सभी चौक चौराहों, वार्डों की साफ सफाई कराएं. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत अधूरे आवास को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए प्रेरित करें. किफायती आवास योजना को लेकर भी कई दिशा-निर्देश दिये गए. नियमित रूप से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने को लेकर व्यवस्था की बात कही गई. सामुदायिक शौचालय,सुलभ शौचालय की नियमित साफ सफाई हो, इसे भी लेकर ध्यान देने की बात कही गई. उन्होंने राजस्व संग्रह को लेकर कहा कि नियमित रूप से होडिंग टैक्स, वाटर टैंक्स का कलेक्शन नियमित रूप से करें. ट्रेड लाइसेंस के लिए लोगों को प्रेरित करें. तीनों नगर निकायों में वेडिंग जोन बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. ग्रे वाटर और ब्लैक वाटर प्रबंधन को लेकर प्रस्ताव तैयार करने की बात कही. इस बैठक में मुख्य रूप से विनीत नगर प्रशासक नगर परिषद झुमरी तिलैया, जितेन्द्र कुमार जैसल प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा/डोमचांच, नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता व अन्य मौजूद थे.
—————
बाबूलाल की सभा को लेकर भाजपाईयों की हुई बैठक
Koderma: भारतीय जनता पार्टी कोडरमा ग्रामीण मंडल की बैठक लोकाई पंचायत के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल, अध्यक्ष दिनेश सिंह ने और संचालन महामंत्री बासदेव यादव ने किया. बैठक में मुख्य रूप से कार्यक्रम के सभा प्रभारी सह जिला महामंत्री अनूप जोशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह कार्यकर्म के विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि मोदी ,रामचंद्र सिंह, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, रमेश हर्षधर, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी ,सुधीर यादव उपस्थित हुए.
बैठक में निर्णय लिया गया कि 4 सितंबर को प्रथम मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का आगमन डोमचांच के चंद्रावती स्कूल के बगल के मैदान में होगा.अनूप जोशी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी प्रदेश के नेता के साथ-साथ यहां से लगातार दो बार सांसद रहे हैं. यह उनका गृह क्षेत्र है, इसलिए आप सभी से आग्रह है कि विशाल जनसभा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने कहा कि कोडरमा मंडल के सभी पंचायत संयोजक एवं सह संयोजक को बुथ अध्यक्ष के साथ बैठक कर प्रत्येक बुथ से 20 कार्यकर्त्ता लाने का प्रयास करें. कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष को 1500 कार्यकर्ताओं लाने का लक्ष्य दिया गया है.
बैठक में मिथिलेश सिंह ,उमेश यादव, अमर कुमार, महेश यादव, संतोष राणा ,बाबूलाल यादव, अशोक साव,वीरेंद्र यादव, टेकलाल मंडल, श्याम लाल यादव ,विनोद मंडल, गोपाल यादव ,विनोद साव,रोहित कुमार यादव, संतोष साव, दिनेश विश्वकर्मा ,विजय यादव, अशोक यादव ,गोविंद साव,रंजीत गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
————
जैन धर्मावलंबियों ने मनाया 23वें तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक
Koderma: जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान का निर्वाण (मोक्ष) दिवस अत्यन्त सादगीपूर्ण एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया.इस अवसर पर झुमरीतिलैया के नया मंदिरो में प्रातः काल में कलाशाभिषेक के साथ एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें सौधर्म इंद्र की भूमिका सौरभ-करिश्मा छाबडा को राजा की तरह सागर का जल अपने माथे पर लेकर चल रहे थे. साथ ही 25 परिवारों के लोग निर्वाण लड्डू लेकर शोभा यात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए बड़ा जैन मंदिर पहुंचा. जहां पर विश्व शांति के लिए सुरेश-नरेंद झांझरी,ओर सुरेन्द-सरिता काला के परिवार को शांति धारा का सौभाग्य मिला. उसके बाद देश के 25तीर्थो के पारसनाथ की प्रतिमा की रचना पर पच्चीस 25 निर्वाण लड्डू सभी टोंको की रचना पर श्रद्धा पूर्वक निर्वाण अर्घ समर्पित कर भावपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ कोडरमा के मूलनायक प्रतिमा के चरणों मे जैन भाग चंद-विनीत कुमार पाटनी कोलकाता के परिवार को 123 किलो की निर्वाण लड्डू प्रभु चरणों मे समर्पित किया गया. इसके बाद पूजन विधान सुबोध-आशा गंगवाल ने कराया. सभी कार्यक्रम परम पूज्य मुनि श्री 108 सुयश सागर जी मुनि राज ससंघ के सानिध्य में हुआ.
——————
कोडरमा में बढ़ रहे जमीन विवाद के मामले
Koderma: जिलेभर में आये दिन जमीन विवाद का मामला प्रकाश में आते रहता है. जमीन दलालों द्वारा औने-पौने दाम पर एक पक्ष से जमीन खरीद कर दूसरे पक्ष पर जमीन बेचने का दबाव बनाया जाता है, और जमीन की बिक्री नहीं करने पर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर अपने ही जमीन में हिस्सेदारी मांगने पर रंगदारी, चोरी और छिनतई का आरोप लगा कर मामला दर्ज करवा दिया जाता है. तिलैया थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड निवासी महेश मोदी पिता स्व. हरि मोदी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये गए आवेदन में महेश ने लिखा हुआ है कि मौजा बरवाडीह में खाता नंबर 129 के प्लॉट संख्या 102 में 8 एकड़ 20 डी० खाता नं0 129 के प्लॉट संख्या 849 में 8 एकड़ जमीन का हुकुमनामा मेरे दादा स्व. भिखी मोदी और उनके बड़े भाई पुनित मोदी को प्राप्त है. जिसके अनुसार, भिखी मोदी और पुनित मोदी दोनों के पिता स्व. भैरो मोदी के वारिशों का दोनों प्लॉट पर बराबर का हिस्सा है. पुनित मोदी के वारिश द्वारा खाता नं0 129 प्लॉट नं0 102 की जमीन को दलालों को बेचने का प्रयास किया जा रहा है. जिसका विरोध करने पर हमलोगों पर साजिश के तहत तिलैया थाना में कांड संख्या 199/23, धारा 384,485,379,323,341,504,506 आईपीसी के तहत झुठा मुकदमा दर्ज करवा दिया गया. जमीन बंटवारा को लेकर गांव के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पंचायत हुई, पर वे पंचायत को मानने से इंकार कर दिये. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
————-