पिपरवार के पुरनाडीह में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट
Ranchi: पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के पुरनाडीह गांव में न्यू महावीर क्लब डेंबुआ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि टंडवा दक्षिणी जिला परिषद सदस्य नेहा उरांव और विशिष्ट अतिथि के रूप में बेंती पंचायत की मुखिया सरिता देवी,उप मुखिया किरण कुमारी रहीं. आगंतुक अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. प्रतियोगिता का प्रारंभिक मैच पिपरवार फुटबॉल क्लब बनाम कर्मकट्टी फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. इस मैच में कर्मकट्टी फुटबॉल क्लब की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पिपरवार फुटबॉल क्लब की टीम को 7-0 के गोल अंतर से पराजित किया. [caption id="attachment_758991" align="alignnone" width="1152"]alt="" width="1152" height="864" /> तस्वीर- फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान अतिथि और खिलाड़ी[/caption] इस मैच के दौरान उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने को लेकर मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कर्मकट्टी फुटबॉल क्लब की टीम के हेमराज भोक्ता को दिया गया. इस प्रतियोगिता में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टंडवा दक्षिणी जिला परिषद सदस्य नेहा उरांव एवं बेती पंचायत की मुखिया सरिता देवी आदि अतिथियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के खेल का आयोजन किए जाने की सराहना की और कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए काफी अहम है. खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव मदद किया जाएगा. इस मौके पर टंडवा दक्षिणी जिला परिषद सदस्य नेहा उंराव, बेती पंचायत मुखिया सरिता देवी, उप मुखिया किरण कुमारी, भरत गंझू, सोमर गंझू, रामविलास गंझू, बाबूलाल उरांव,विनोद उरांव, सीकेश गंझू, विकास कुमार, अर्जुन उरांव, रवि उरांव सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और खिलाड़ी शामिल थे. ---------- [caption id="attachment_758993" align="alignnone" width="780"]
alt="" width="780" height="1040" /> डीएवी बचरा में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम[/caption]
डीएवी बचरा में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम
Ranchi: पिपरवार कोयलांचल स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में हिंदी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन झा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इसमें विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने हिंदी के महत्व और इसके उद्देश्य के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन झा ने कहा कि हिन्दी भाषा हमारी संस्कृति की पहचान है. हिन्दी भाषा में संस्कृत और उर्दू के शब्दों की भाषा का मेल है. हिन्दी भाषा हमारे देश के संस्कार और संस्कृति के लिए जरूरी है. इस मौके पर स्कूल की छात्रा भाविका कुमारी, सौम्या कुमारी,हंस राज और सानवी सिंह सहित अन्य बच्चों ने हिंदी भाषा पर विस्तार से अपनी राय रखी. इस मौके पर प्राचार्य राजीव रंजन झा, शिक्षक आरबी प्रसाद,एके दुबे,डीपी मिश्रा,एसके पांडेय, ओपी यादव,पी एन पांडेय, सुरेश कुमार सहित स्कूल के सभी शिक्षक और बच्चे शामिल थे. ----------- [caption id="attachment_758995" align="alignnone" width="1150"]alt="" width="1150" height="462" /> न्यू उदयन पब्लिक स्कूल कल्याणपुर में मना हिन्दी दिवस[/caption]
Leave a Comment