- डीसी ने की राजस्व विभाग और कोल कंपनियों की आधारभूत संरचना की समीक्षा
- एनटीपीसी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित भू-अर्जन मामले की भी ली जानकारी
एनटीपीसी के भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा
एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना से संबंधित भू- अर्जन मामलों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में एनटीपीसी बड़कागांव, केरेडारी, बादाम, चट्टीबरियातू आदि परियोजना के लिए भू-अर्जन की समीक्षा की गई. डीसी ने कहा कि कोल कंपनी तत्परता से प्रोजेक्ट प्रारंभ करे. उपायुक्त ने कंपनी को अधिग्रहित भूमि पर यथाशीघ्र काईवाई करते हुए काम शुरू करने पर बल दिया. जिला प्रशासन से हरसंभव सहायता मिलने की बात कही. रैयतों को भूमि अधिग्रहण के बदले उचित मुआवजा देने, रैयतों की पहचान सुनिश्चित करने आदि में स्थानीय प्रशासन से कंपनियां बेहतर समन्वय बनाकर काम करे. अवैध तरीके से निर्माण कार्य की रोकथाम के लिए ड्रोन सर्वे कर स्थानीय प्रशासन की मदद से डिमोलिश सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता राकेश रोशन, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, एसडीओ विद्याभूषण कुमार, डीएलएओ निर्भय कुमार, बरही एसडीओ पूनम कुजूर, बरही डीसीएलआर, सभी अंचलाधिकारी और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.स्वस्थ हुआ डेंगू से संक्रमित मरीज, दिल्ली से पीड़ित होकर आया था युवक
डेंगू से संक्रमित विष्णुगढ़ का मरीज स्वस्थ हो गया है. वह दिल्ली से पीड़ित होकर आया था. इसके साथ ही हजारीबाग जिला डेंगू मुक्त है. इस बात की पुष्टि वीबीडी पदाधिकारी ने की है. दरअसल जिले में डेंगू निगरानी कार्य के तहत पूरे जिला में डेंगू सर्विलांस कार्य चलाया जा रहा है. जुलाई में इसके तहत कुल 3888 घरों में लोगों की जांच की गई. इसमें 235 घरों में एडिज के लार्वा पाए गए. कुल 16,276 जलपात्रों की जांच की गई. इनमें 309 में एडिज के लार्वा तथा तीन में प्यूपा पाए गए. वर्तमान समय में जिले में डेंगू का कोई भी केस नहीं है. दरअसल विष्णुगढ़ के एक युवक को डेंगू पॉजीटिव पाया गया था. जिला प्रशासन ने इलाके में जांच कराई. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि हजारीबाग जिला अंतर्गत विष्णुगढ़ के उप स्वास्थ्य केन्द्र, गोविन्दपुर के अलखरीखुर्द के 23 वर्षीय पिंटू कुमार दिल्ली में पढ़ाई करने के लिए आठ जून को गया था. वहां 26 जून को बुखार आने पर उसी दिन जांच करवाने पर वह डेंगू पॉजिटिव पाया गया था. 29 जून को वह अपने पैतृक गांव अलखरीखुर्द आया और 30 जून को विष्णुगढ़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार से इलाज कराया. फिर वह स्वस्थ हो गया.बिजली समस्या को लेकर पर एसडीओ से मिले पूर्व विधायक
alt="" width="600" height="400" /> बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ग्रामीणों की बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर विभाग के कार्यालय पहुंचे. बिजली उपभोक्ताओं ने विभाग के एसडीओ सत्यदेव कुमार के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली बिल पहले की अपेक्षा मनमानी तरीके से आ रहा है और विभाग एक मुश्त राशि जमा करने का दबाव बना रहा है. उपभोक्ताओं ने कहा कि जेई फोन नहीं उठाते हैं. बिजली चोरी के एवज में जुर्माना अधिक लगाया जा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व विधायक ने बरही बिजली एसडीओ से कहा कि उपभोक्ताओं से अच्छे से पेश आएं. बिजली का जुर्माना अधिक न लगाएं. उनकी शिकायत सुनें और फोन उठाएं. बिजली बिल लेने का एकमुश्त दबाव नहीं बनाएं. कैंप लगाकर सारे मामले का निष्पादन करें. जागरुकता अभियान चला कर सभी लोगों को बिजली मीटर लगाने के लिए प्रोत्साहित करें. मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, विवेक के जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता, भूपेंद्र यादव, बरही जेई अभिषेक आनंद, चौपारण जेई ओमकार जयसवाल समेत कई लोग मौजूद थे.
जिप प्रतिनिधि ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर झामुमो महासचिव को सौंपा ज्ञापन
alt="" width="600" height="400" /> हजारीबाग प्रखंड क्षेत्र के युवा समाजसेवी सह जिप सदस्य प्रतिनिधि चंद्रकांत पांडेय ने क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम झामुमो महासचिव विनोद पांडेय को ज्ञापन सौंपा. इसमें बरकट्ठा प्रखंड के जुड़े विकास कार्य जर्जर सड़क, अति आवश्यक पुल-पुलिया, मांझी हाउस, जेहरधाम, हाथी प्रभावित क्षेत्रों में सोलर लाइट, सूर्यकुंड में सौंदर्यीकरण, सभी पंचायतों में सोलर लाइट, सरकारी विद्यालयों में चहारदीवारी, सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने आदि मामले शामिल हैं.
कायस्थ महासभा का सावन मिलन महोत्सव
alt="" width="600" height="400" /> अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ, जिला और उप समिति शिवदयाल नगर ने गुरुवार को सावन मिलन महोत्सव का आयोजन किया. डॉल्फिनोज रिजॉर्ट में जोश और मनोरंजन के साथ कार्यक्रम मनाया गया. यह जानकारी देते हुए डॉ. शोभा सहाय ने बताया कि इस दौरान भगवान शिव और माता पार्वती के भजन, सावन के कजरी गीत के साथ नृत्य भी किया गया. अंत में सावन क्वीन का भी मनोनयन हुआ. जया ज्योति, सीमा सिन्हा और प्रेम कुमारी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सावन मिलन में महिलाओं ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश महिला अध्यक्ष डॉ. शोभा सहाय, रीता लाल, मीना सहाय, पूजा श्रीवास्तव, प्रीति सहाय, भारती सहाय, वीणा अखौरी, रत्ना सिन्हा, मुक्ता सहाय, गीता प्रसाद, डॉ. पूनम, ऊषा वर्मा, ज्योति श्रीवास्तव, नूतन सिन्हा, प्रियदर्शिनी वर्मा, नीलम सिन्हा, अंजली लाल, डॉ. मन्ना प्रसाद, डॉ. प्रीति रानी, पूनम वर्मा, शिवा, रजनी, बंदिता, पूनम प्रसाद सहित शहर की कई महिलाओं ने सराहनीय भूमिका निभाई.
चंद्रयान-3 की लैंडिंग का जश्न जारी, रेनबो और श्रीदस स्कूल के बच्चों ने लगाए वंदे मातरम के नारे
alt="" width="600" height="400" /> हजारीबाग जिलेभर में चंद्रयान-3 की लैंडिंग पर जश्न जारी है. गुरुवार को बरही के शिवपुर गडलाही में संचालित रेनबो स्कूल में जश्न मनाया गया. खुशी जाहिर कर रेनबो स्कूल के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया. वहीं विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों ने तिरंगे झंडे को हाथ में लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए. बच्चों ने ड्रम प्ले के माध्यम से वैज्ञानिकों को ग्रैंड सैल्यूट किया. मौके पर विद्यालय के निदेशक सिकंदर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि यह ऐतिहासिक क्षण है. वहीं देवचंदा मोड़ स्थित श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम के बीच बच्चों के समक्ष एलसीडी पर चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग की झलक प्रस्तुत की गई. इसे देख बच्चे उत्साह से झूम उठे और वंदे मातरम के नारे लगाने लगे. इधर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक सीपी जैन ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया. इसे भी पढ़ें : BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-personnel-reached-ed-office-with-letter-from-cm-secretariat/">BREAKING:
सीएम सचिवालय से चिट्ठी लेकर ED ऑफिस पहुंचा कर्मी [wpse_comments_template]
Leave a Comment