कहां कब फहराया जाएगा झंडा
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम गोविंद इंटर कॉलेज (टाउन हॉल) गढ़वा के मैदान में प्रातः 9 बजकर 1 मिनट में किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के दिन कई अन्य सरकारी स्थानों पर भी झंडोत्तोलन एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम किया जाएगा, इनमें डीसी आवासीय कार्यालय में प्रातः 8:00 बजे, समाहरणालय गढ़वा में प्रातः 10:15, अनुमंडल कार्यालय में प्रातः 10:30, जिला परिषद कार्यालय में 10:45, नगर परिषद कार्यालय में प्रातः 11:00, होमगार्ड कार्यालय में प्रातः11:10, पुलिस लाइन में प्रातः 11:30 बजे का समय निर्धारित है. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को संध्या 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन उत्सव गार्डन गढ़वा के मैदान में किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर डीसी ने अतिथियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया. सभी में राष्ट्र भावना जागृत करने के उद्देश्य से स्वतंत्रता दिवस के दिन हर विद्यालय एवं हर सरकारी भवनों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने को कहा गया. साथ हीं आमजनों से भी अपने-अपने घरों के बाहर तिरंगा फहराने की अपील की. स्वतंत्रता दिवस के दिन ट्रैफिक एवं नो एंट्री को लेकर भी डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए, जिससे प्रभात फेरी समेत अन्य कार्यक्रमों के आयोजन में आवागमन की समस्या न उत्पन्न हो. स्वतंत्रता दिवस के दिन जेएसएलपीएस की दीदियों को भी तिरंगे के साथ प्रभातफेरी निकालने को कहा गया. ध्वनि विस्तारक यंत्र समेत संपूर्ण कार्यक्रम की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी को लेकर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये. डीसी ने सभी पदाधिकारियों को दिए गए कार्यों को सक्रिय होकर करने एवं निर्धारित समय पर सभी को उपस्थित रहने का निर्देश दिया. स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के लिए आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार, स्थापना उप समाहर्ता अरुण उरांव, समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडे, नगर परिषद गढ़वा के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नीतीश कुमार निशांत, जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, डीपीएम जेएसएलपीएस सुशील दास, जिला स्तर के अन्य पदाधिकारी, बीडीओ गढ़वा कुमुद झा, सीओ गढ़वा कुमार मयंक भूषण, डीआईओ राधे गोविंद ठाकुर, सार्जेंट मेजर, पुलिस पदाधिकारीगण, सीआरपीएफ के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.शनिवार को गढ़वा आएंगे भारत के जाने-माने त्रिकालदर्शी श्री रामलला सरकार
भारत के जाने-माने त्रिकालदर्शी अयोध्या धाम के रामलला सरकार का आगमन शनिवार को दिन के 2:00 बजे श्री रघुनाथ अखाड़ा के प्रांगण में होगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने बताया कि रामलला सरकार का 2:00 बजे श्री रघुनाथ अखाड़ा में होने वाला है, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उनके आगमन पर विशेष शोभायात्रा रंका सीमा क्षेत्र गोदरमाना से सैकड़ों वाहन के साथ निकाला जाएगा. मौके पर रंका अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के सैकड़ों गांव के सनातनी बंधुओं की बैठक आयोजित की गई है. जहां पर श्री राम लाला सरकार के द्वारा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा. रंका प्रखंड विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रोहिणी रमन सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आहूत की गई है. यहां रंका के दर्जनों गांव के विश्व हिंदू परिषद भाजपा के कार्यकर्ता शामिल होने वाले हैं. इसके बाद राम लाला सरकार का प्रस्थान गढ़वा के लिए होगा.62वीं जिला स्तरीय सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता : कस्तूरबा की टीम ने बरगढ़ को 1-0 से हराया
अंडर 17 बालक वर्ग में बरगढ़ की टीम ने डंडई को 7-0 से हराया
अंडर 14 बालक वर्ग में ओबरा बरडीहा की टीम चित विश्राम को 7-0 से हराया
alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" /> खेलो झारखंड 2023- 24 के अंतर्गत 62वीं जिला स्तरीय सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन डीईओ आकाश कुमार की अध्यक्षता में रामा साहू उत्कृष्ट उच्च विद्यालय गढ़वा के मैदान में किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिले के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार, शंभूदत्त मिश्रा एवं राकेश कुमार पांडे ने बॉल पर किक मारकर किया. जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी प्रतियोगिता का पहला मैच गढ़वा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तथा परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय बरगड प्रखंड के अंडर-17 बालिकाओं के बीच खेला गया. जिसमें कस्तूरबा की बालिकाओं ने बरगढ़ को 1-0 से हरा दिया. वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में बरगढ़ प्रखंड के परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय तथा डंडई प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय तसरार के बीच खेला गया. जिसमें बरगढ़ प्रखंड के परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय ने 7-0 से जीत दर्ज की. अंडर -14 बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओबरा बरडीहा एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय चित विश्राम की टीम के बीच खेला गया. जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओबरा बरडीहा की टीम 7-0 से विजयी रही. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे ने किया. खिलाड़ियों को सम्मानित करने के दौरान डीईओ आकाश कुमार ने कहा कि खेल से बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होती है. सभी टीम को जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडे, विधायक प्रतिनिधि खेलकूद ओम प्रकाश गुप्ता ,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे, एडमोन कच्छप, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के लिपिक ओम प्रकाश सिंह, उर्दू +2उच्च विद्यालय विद्यालय बान्दू-चुतरू के संकुल साधन सेवी देवेंद्र नाथ उपाध्याय, रविंद्र चौबे, नीरज कुमार, सुनीता कुजूर, विभा रानी, लेखापाल धनंजय कुमार गुप्ता, मानिक चंद गुप्ता सहित सभी लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cm-hemant-sorens-instructions-construction-of-stadiums-and-development-of-tourist-places-in-all-districts/">सीएम
हेमंत सोरेन का निर्देशः सभी जिलों में हो स्टेडियम निर्माण और पर्यटन स्थलों का विकास [wpse_comments_template]
Leave a Comment