तीन नये कुष्ठ रोगियों की हुई पहचान
alt="" width="600" height="400" /> गत 15 जून से लातेहार में कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए कुष्ठ रोग खोज अभियान का शुभारंभ किया गया है. गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लातेहार के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, होटवाग क्षेत्र में कुष्ठ संभावित 19 व्यक्तियों की जांच सिविल सर्जन डाॅ. दिनेश कुमार एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डाॅ. शोभना टोप्पो के निर्देश पर डॉ. राजेश कुमार के द्वारा किया गया. इनमें तीन नये कुष्ठ रोगी पाये गए. उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. जिले में अब तक 1455 कुष्ठ संभावित व्यक्तियों की जांच की गयी है. इनमें अभी तक 92 नये रोगियों को चिन्हित कर लिया गया है. कुष्ठ रोग उन्मूलन जांच दल में एमपीडब्ल्यू विकेश कुमार, सहिया चंपू देवी, शबनम भारती व जिरमनिया देवी सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मी शामिल थे.
मणिपुर की घटना के विरोध में माले ने किया प्रदर्शन
alt="" width="600" height="400" /> भाकपा माले के जिला सचिव बिरजू राम के नेतृत्व में मणिपुर में जारी हिंसक आंदोलन एवं महिलाओं के साथ किये गये कुकृत्य के खिलाफ बरवाडीह में विरोध प्रदर्शन किया गया. इससे पहले प्रतिरोध मार्च पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर से प्रारंभ हुआ. अंबेडकर चौक पहुंचने पर यहां पीएम मोदी का पुतला दहन किया गया. मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बिरजू राम ने कहा कि आज केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार पूंजीपतियों के हाथों देश को नीलाम करने की पूरी तैयारी कर ली है. भाजपा की केंद्र सरकार गरीबों को धर्म और जाति के नाम पर नफरत फैलाकर आपस में लड़ा रही है. मणिपुर राज्य इसका ताजा उदाहरण है. मणिपुर पिछले तीन माह से हिंसात्मक आग में जल रहा है. आदिवासियों के बड़े समूह में डबल इंजन की भाजपा सरकार कहर ढा रही है. उन्होंने मणिपुर में महिलाओं के साथ किये गये कुकृत्य के आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की. प्रतिरोध मार्च को प्रखंड सचिव कमलेश सिंह, रमेश कुमार, सुखलाल सिंह, दशरथ सिंह, जयमंगल सिंह, किशुन सिंह, सुदामा राम, घनश्याम राम व मंजू देवी समेत कई माले नेताओं ने संबोधित किया. इसे भी पढ़ें : सिर्फ">https://lagatar.in/it-will-not-happen-only-by-suspension-police-station-police-will-soon-catch-killers-subhash-munda-babulal/">सिर्फ
थानेदार के निलंबन से नहीं होगा, सुभाष मुंडा के हत्यारों को जल्द पकड़े पुलिस- बाबूलाल [wpse_comments_template]
Leave a Comment