सोशल मीडिया कार्यशाला में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता
Piparwar (Ranchi) : अपना बूथ जीतो, चुनाव जीतो, स्लोगन पर आधारित सोशल मीडिया कार्यशाला में पिपरवार मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. भाजपा पिपरवार मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को अपना बूथ सबसे मजबूत, बूथ जीतने का मंत्र दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि भाजपा कैडर आधारित पार्टी है. इसमें समर्पित कार्यकर्ता अगर अपना अपना बूथ जीत लें तो हर हाल में चुनाव जीता जा सकता है. कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा, भाजपा नेता धनराज भोक्ता, अरविंद कुमार सिंह, आदित्य केशरी एवं विक्रम कुमार के साथ अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.रैयत विस्थापित मोर्चा नेता महेंद्र गंझू को पिपरवार पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिपरवार पुलिस ने रैयत विस्थापित मोर्चा के नेता महेंद्र गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. पिपरवार थाना कांड संख्या 57/2022 के अभियुक्त महेंद्र गंझू को बेती से गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि 28 अक्टूबर 2022 को गांव के ही दिनेश भुइयां से भूमि विवाद को लेकर दर्ज नामजद प्राथमिकी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महेंद्र गंझू पिता स्व. सूरज गंझू ग्राम बेती थाना पिपरवार के निवासी हैं. इससे पूर्व भी पिपरवार थाना कांड संख्या 36/2019 के केस में यह नामजद अभियुक्त हैं. उनकी गिरफ्तारी आवास से की गई है. इस संबंध में पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि महेंद्र गंझू पर पिपरवार थाना में कांड संख्या 36/2019 भी दर्ज है. वह इस कांड में भी नामजद अभियुक्त हैं.सुब्रतो कप फुटबॉल अंडर-17 चतरा जिला के खिताब पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेती की बालिकाओं ने जमाया कब्जा
alt="" width="600" height="400" /> पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बेती पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय की बेटियों ने कमाल कर दिया. अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता में स्कूल की छात्राओं ने झारखंड सरकार द्वारा आयोजित इंटरनेशनल सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-17 का खिताब अपने नाम कर लिया है. गिद्धौर में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीतकर बेती स्कूल की बच्चियों ने पिपरवार कोयलांचल का नाम रोशन किया है. अंडर-17 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेती बनाम केजीभीबी चतरा के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबले में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेती की बालिका वर्ग की टीम ने केजीभीबी की टीम को 1-0 से पराजित कर चैंपियन बनी. मुकाबले का एकमात्र गोल उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेती की खिलाड़ी रिया कुमारी ने पहले हाफ में कर बढ़त टीम को बढ़त दिलाई, जो अंत तक बरकरार रही. अंडर-17 इंटरनेशनल सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के बेस्ट गोल स्कोरर के रूप में रिया कुमारी को पुरस्कार देखकर उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया. मैच के दौरान रोशनी कुमारी, ज्योति कुमारी, रामी कुमारी, निकिता कुमारी, रिया कुमारी, रंजू कुमारी, मनतिया कुमारी, रजंती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अंगिता कुमारी, अनिशा कुमारी, किरण कुमारी आदि बालिका खिलाड़ियों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया. इंटरनेशनल सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के चतरा जिला चैंपियन बनने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय टोप्पो, समाजसेवी जगदीश भोक्ता, बेती पंचायत मुखिया सुनीता कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि गणेश भुइयां, प्रभु देवा ठाकुर, मुकेश दास, दशरथ महतो, गोवर्धन महतो,सुरभी मैडम, सिकंदर प्रजापति, हरिनारायण गंझू, रामबालक गंझू, समाजसेवी धनराज भोक्ता ने चतरा जिला चैंपियन बनने पर पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही राज्य एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने की अपील की.
पिपरवार कोयलांचल में अकीदत के साथ मनाया जा रहा है मुहर्रम
alt="" width="600" height="400" /> सीसीएल पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आस पास के ग्रामीण इलाकों में मुहर्रम का त्यौहार अकीदत के साथ मनाया जा रहा है. मौके पर कोयलांचल क्षेत्र के कई जगहों पर हजरत इमाम हुसैन की याद में कुरान खानी और मिलाद उन नबी का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. पिपरवार क्षेत्र के बचरा, न्यू मंगरदाहा, कल्याणपुर और राय में मुहर्रम की सातवी तारीख को इमाम हुसैन की याद में मातम मनाया गया. इस दौरान इमामबाड़ा और कर्बला में फातेहा के साथ निशान खड़ा किया गया. वहीं गांव से अखाड़ा जुलूस निकाला गया, जिसमें गांव के लोगों ने लाठी खेल कर इस परंपरा को आगे बढ़ाया. इस संबंध में मुहर्रम समिति के लोगों ने बताया कि शुक्रवार 28 जुलाई को नवमी की रात अखाड़ा जुलूस और शनिवार 29 जुलाई को जुलूस, दशवीं को मुहर्रम अखाड़ा एवं ताजिया जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. इधर बुधवार को मुहर्रम की सातवीं तारीख पर राय कर्बला में फातिहा का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं कल्याणपुर और न्यूमंगरदाहा के इमामबाड़ा में निशान खड़ा किया गया. इधर बहेरा अंजुमन और नौजवान कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में 31 जुलाई को बहेरा कर्बला मैदान में मुहर्रम सद्भावना मेला सह लाठी खेल प्रतियोगिता को लेकर सारी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. मुहर्रम जुलूस को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गये हैं. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/bike-rider-husband-and-wife-died-after-being-hit-by-a-bus-son-serious/">कोडरमा
: बस की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत, बेटा गंभीर [wpse_comments_template]
Leave a Comment