Hazaribagh: सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार था. विद्यार्थियों ने काफी मेहनत कर नंबर लाये और स्कूल का नाम रोशन किया. परीक्षा में मिली कामयाबी पर उन्होंने पढ़ाई की तैयीरी पर पुस्तकों की चर्चा की. संत जेवियर्स स्कूल हजारीबाग के टॉपर दिव्यांशु गौरव ने कहा कि परीक्षा में कामयाबी के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ें. इसे भी पढ़ें- रेलवे">https://lagatar.in/elderly-people-are-no-longer-exempted-on-railway-tickets-rahul-gandhi-furious-at-modi-government-said-for-his-friends-he-breaks-even-the-stars/">रेलवे
टिकट पर बुजुर्गों को अब छूट नहीं, मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी, कहा, अपने मित्रों के लिए तो तारे तक तोड़ लाते हैं… कहा कि रणनीति बनाकर पढ़ाई करें. हर विषय पर ध्यान दें. निरंतर अभ्यास करें. उन्होंने बताया कि आगे वह मेडिकल की तैयारी कर डॉक्टर बनना चाहते हैं. उनके पिता प्रमोद कुमार पासवान शिक्षक और माता प्रतिमा देवी गृहिणी हैं. बड़े भाई प्रियांशु गौरव ने संत जेवियर्स स्कूल से ही इसी वर्ष 12वीं पास की है. वह भी मेडिकल की तैयारी में जुटे हैं. दिव्यांशु ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई के अलावा अपने स्कूल के सभी शिक्षकों और प्राचार्य फादर रोशन खलखो को दी. इसे भी पढ़ें- ईडी">https://lagatar.in/pm-narendra-modi-is-making-ed-a-weapon-defaming-congress-and-accusing-sonia-gandhi/">ईडी
को हथियार बना कांग्रेस को बदनाम व सोनिया गांधी पर आरोप लगा रहे पीएम नरेंद्र मोदी [wpse_comments_template]
परीक्षा में कामयाबी के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ें : दिव्यांशु गौरव

Leave a Comment