Search

पढ़िए हिंदपीढ़ी से लड़कियों को भगाने वाले आरोपियों का इकबालिया बयान, पुलिस से बचने के लिए लड़कियों ने तोड़े थे मोबाइल

 भाड़े का घर लेने के लिए आधार कार्ड में  की गयी छेड़छाड़,  मिलने जुलने का  सिलसिला  पांच वर्षों से चल रहा था  Vinit Abha UpaDhyay   Ranchi :  रांची पुलिस ने हिंदपीढी से गायब हुई दो बहनों को कर्नाटक से बरामद कर लिया है और जिन लड़कों की मदद से लड़कियां अपना घर छोड़कर भागी थीं उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है. इस पूरे मामले में पुलिस की अब तक हुई जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस ने इस केस में जिन्हें गिरफ्तार किया है उन्होंने अपने इकबालिया बयान में कई राज उजागर किये हैं. आरोपियों ने पुलिस ने सामने जो खुलासे किये है उसके मुताबिक लड़कियों को ले जाने के बाद भाड़े पर घर लेने के लिए एआई के जरिए आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर रहनुमा ने अपने पिता के नाम की जगह मोहम्मद इस्माइल और अमरीना ने अपने पिता के नाम की जगह जुनैद आलम कर दिया.

जुनैद और इस्माइल लड़कियों को ट्रेन से कर्नाटक ले गये

घर से निकलने के बाद दोनों लड़कियां कांटाटोली पहुंची जहां मजहर उनका इंतजार कर रहा था. मजहर ने दोनों लड़कियों को रामगढ़ तक पहुंचाया, जिसके बाद जुनैद और इस्माइल लड़कियों को लेकर ट्रेन से कर्नाटक चले गये. इससे पहले रास्ते में दोनों लड़कियों ने अपने पिता को फोन कर अपहरण की झूठी कहानी बताई और अपना मोबाइल सिकीदारी घाटी में तोड़ दिया, ताकि उनका लोकेशन ट्रेस ना हो पाये. जुनैद और इस्माइल की जान पहचान दोनों लड़कियों से फेसबुक पर हुई थी. यह जान पहचान प्यार में बदल गयी.  दोनों अक्सर रांची आते थे. मिलने जुलने का यह सिलसिला लगभग पांच वर्षों से चल रहा था. दोनों युवकों ने लड़की के घर वालों के पास शादी का प्रस्ताव भी रखा था लेकिन लकड़ियों के घर वाले नहीं माने तब जाकर उन्होंने भागने का फैसला किया. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp